उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

आयुष्मान वय वंदना कार्ड पाने वाली उत्तराखंड की पहली वरिष्ठ नागरिक बनीं तृप्ता शर्मा - AYUSHMAN VAYA VANDANA CARD

तृप्ता शर्मा उत्तराखंड की पहली वरिष्ठ नागरिक बनी हैं. जिनका आयुष्मान वय वंदना कार्ड बन गया है. पीएम मोदी ने खुद तृप्ता को कार्ड सौंपा.

Ayushman Vaya Vandana Card
आयुष्मान वय वंदना कार्ड पाने वाली उत्तराखंड की पहली वरिष्ठ नागरिक बनीं तृप्ता शर्मा (PHOTO- @NarendraModi)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2024, 8:12 PM IST

देहरादूनः 9वां आयुर्वेद दिवस के मौके पर 29 अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और तमाम स्वास्थ्य कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य को बड़ी सौगात देते हुए एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस का शुभारंभ किया. साथ ही सभी वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान वय वंदना कार्ड के जरिए निःशुल्क इलाज को लेकर आयुष्मान योजना को विस्तार दिया. जिसके क्रम में देहरादून की रहने वाली तृप्ता शर्मा को पीएम ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड सौंपा है.

भारत सरकार ने आयुष्मान योजना को विस्तार देते हुए देश के 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 5 लाख तक निशुल्क इलाज की सुविधा दिए जाने को लेकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड को शुरू किया है. जिसके जरिए सभी वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल में निःशुल्क उपचार मिलेगा. ऐसे में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देहरादून की रहने वाली तृप्ता शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड देकर सम्मानित किया.

दरअसल, तृप्ता शर्मा उत्तराखंड की पहली ऐसी वरिष्ठ नागरिक बन गई हैं जिसका प्रदेश में पहला आयुष्मान वय वंदना कार्ड बना है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इनको कार्ड सौंपा है.

तृप्ता शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि एक उम्र के बाद खासकर 60 साल के बाद दवाइयां का खर्च काफी अधिक बढ़ जाता है. लेकिन भारत सरकार ने जो यह योजना शुरू की है उससे अब बुजुर्गों को दवाइयां और इलाज के लिए अपने बच्चों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. बल्कि इस कार्ड के जरिए उनका बेहतर और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.

तृप्ता शर्मा ने बताया कि उनके बेटे ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण पोर्टल पर उनका और उनके पति का रजिस्ट्रेशन किया था. इसके बाद उन्हें बीमा कार्ड की जानकारी मिली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बीमा कार्ड सौंपने की सूचना मिली. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बीमा कार्ड पाकर तृप्ता शर्मा काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं का शुभारंभ किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details