बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

ट्रिपल मर्डर से दहला बेगूसराय, पिता-पुत्री और बेटे की गोली मारकर हत्या - बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर

बिहार के बेगूसराय में शादी समारोह में शामिल होने गए एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है किस वजह से तीनों को गोली मारी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 10:23 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 10:37 PM IST

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने ट्रिपल मर्डरकी वारदात को अंजाम दिया. ये वारदात उस वक्त हुई जब रिश्तेदार के घर शादी में गए तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तिहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है.

बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर : बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले बालिग बेटी को गोली मारी फिर बेटे और पिता को गोलियों से भून दिया. ये सभी एक शादी समारोह में रिश्तेदार के घर गए हुए थे. साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव की पूरी घटना है.

पिता पुत्री और बेटे की गोली मारकर हत्या: मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. मरने वालों में 21 वर्षीय पुत्री नीलू कुमारी, 25 वर्षीय बेटा राजेश यादव और 60 वर्षीय उमेश यादव हैं जो कि श्रीपुर गांव के रहने वाले हैं. वारदात किस वजह से अंजाम दिया गया इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.

डीएसपी ने की पुष्टि : साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हुई वारदात की पुष्टि करते हुए बलिया डीएसपी विनय कुमार राय ने की है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. हत्या का आरोप करीबी रिश्तेदार पर लगाया जा रहा है.

Last Updated : Feb 17, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details