भागलपुर:दोपहर 12 बजे भागलपुर से दुमका तक भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन होगा. इस दौरान मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता मौजूद रहेंगे. उनके साथ सीनियर डीईएन (सी) नीरज वर्मा, सीनियर डीएमई एसके तिवारी, स्टेशन अधीक्षक एचएन सिंह भी रहेंगे. ट्रायल रन के लिए वंदे भारत भागलपुर जंक्शन से 12 बजे चलेगी और दुमका 02:45 पर पहुंचेगी.
भागलपुर से वंदे भारत का ट्रायल रन: वंदे भारत ट्रेन दुमका से दोपहर तीन बजे चलेगी और दो घंटे के बाद शाम पांच बजे भागलपुर पहुंचेगी.भागलपुर वंदे भारत को महिला लोको पायलट या सह लोको पायलट चलाएंगी. रेलवे बोर्ड से इसके निर्देश आए हैं. उद्घाटन रन में महिला क्रू लॉबी को भी रखने के लिए कहा गया है.
महिला लोको पायलट चलाएंगी ट्रेन:वंदे भारत के उद्घाटन रन में महिलाओं की भागीदारी अहम होगी. महिला मुखिया, पंचायत सदस्य को भी रेलवे ने निमंत्रण दिया है. बिहार के पंचायतों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण को देखते हुए रेलवे ये निमंत्रण भेजा है. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए पुरुषों के साथ महिलाओं का योगदान रहता है.
ट्रेन की टाइमिंग: ट्रेन की समयसारिणी जारी कर दी गई है. इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा. भागलपुर के बाद वंदे भारत का ठहराव बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, नोनिहाट, दुमका, रामपुर हाट, बोलपुर शांतिनिकेतन में दिया गया है. रैक का प्राइमरी मेंटेनेंस हावड़ा में होगा. वंदे भारत को समय सारिणी की सूची में 22309/10 ट्रेन नंबर से जाना जाएगा. बताया जा रहा है कि रेलवे ने बिहार के अधिकतर हिस्सों को कवर किया है, इसमें जमालपुर रेलवे के लिए अहम स्थान रखता है. संभावना है कि भागलपुर वंदे भारत ट्रेन का विस्तार जमालपुर तक किया जा सकता है.