बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पहली बार भागलपुर से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, थोड़ी देर में ट्रायल रन, जानें टाइमिंग और रूट - Bhagalpur Howrah Vande Bharat - BHAGALPUR HOWRAH VANDE BHARAT

Bhagalpur Howrah Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पहली बार जिले के जंक्शन पर शुक्रवार को खड़ी हुई. 15 सितंबर को वंदे भारत का भागलपुर रेलवे स्टेशन से उद्घाटन किया जाना है. वहीं उद्घाटन से पहले शुक्रवार को इस ट्रेन का ट्रायल रन होगा. इस ट्रेन को महिला लोको पायलट चलाएंगी और दुमका तक इसका ट्रायल रन होना है.

BHAGALPUR HOWRAH VANDE BHARAT
भागलपुर से वंदे भारत का ट्रायल रन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 11:43 AM IST

भागलपुर:दोपहर 12 बजे भागलपुर से दुमका तक भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन होगा. इस दौरान मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता मौजूद रहेंगे. उनके साथ सीनियर डीईएन (सी) नीरज वर्मा, सीनियर डीएमई एसके तिवारी, स्टेशन अधीक्षक एचएन सिंह भी रहेंगे. ट्रायल रन के लिए वंदे भारत भागलपुर जंक्शन से 12 बजे चलेगी और दुमका 02:45 पर पहुंचेगी.

भागलपुर से वंदे भारत का ट्रायल रन: वंदे भारत ट्रेन दुमका से दोपहर तीन बजे चलेगी और दो घंटे के बाद शाम पांच बजे भागलपुर पहुंचेगी.भागलपुर वंदे भारत को महिला लोको पायलट या सह लोको पायलट चलाएंगी. रेलवे बोर्ड से इसके निर्देश आए हैं. उद्घाटन रन में महिला क्रू लॉबी को भी रखने के लिए कहा गया है.

महिला लोको पायलट चलाएंगी ट्रेन:वंदे भारत के उद्घाटन रन में महिलाओं की भागीदारी अहम होगी. महिला मुखिया, पंचायत सदस्य को भी रेलवे ने निमंत्रण दिया है. बिहार के पंचायतों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण को देखते हुए रेलवे ये निमंत्रण भेजा है. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए पुरुषों के साथ महिलाओं का योगदान रहता है.

ट्रेन की टाइमिंग: ट्रेन की समयसारिणी जारी कर दी गई है. इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा. भागलपुर के बाद वंदे भारत का ठहराव बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, नोनिहाट, दुमका, रामपुर हाट, बोलपुर शांतिनिकेतन में दिया गया है. रैक का प्राइमरी मेंटेनेंस हावड़ा में होगा. वंदे भारत को समय सारिणी की सूची में 22309/10 ट्रेन नंबर से जाना जाएगा. बताया जा रहा है कि रेलवे ने बिहार के अधिकतर हिस्सों को कवर किया है, इसमें जमालपुर रेलवे के लिए अहम स्थान रखता है. संभावना है कि भागलपुर वंदे भारत ट्रेन का विस्तार जमालपुर तक किया जा सकता है.

हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत का रूट : हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत को ये दूरी तय करने में मात्र 6 घंटे का समय लगेगा. यह ट्रेन सुबह 7:45 बजे से हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और इसका रूट बोलपुर, रामपुर हाट जंक्शन, दुमका, नोनीहाट, हंसडीह और भागलपुर है. ये भागलपुर दोपहर 2:05 पर पहुंच जाएगी. फिर इन्ही स्टेशनों से होते हुए वापस 3:20 से चलकर रात 9:20 पर हावड़ा पहुंच जाएगी. वहीं आपको बता दें कि भागलपुर में वंदे भारत के ट्रायल रन को लेकर आरपीएफ सतर्क है. रेलवे ट्रैक के आसपास के गांवों में संपर्क किया गया है. मुखबिरों को लगाकर संदिग्धों की पहचान की गयी है. आज उनकी हरकतों पर रेलवे नजर रखेगा.

"अप्रत्याशित घटना के बारे में कुछ नहीं कह सकते, लेकिन संदिग्धों को चिह्नित किया गया है. संदिग्धों के साथ रहने वाले ही हमारे सबसे बड़े सूत्र बने हैं."-रणधीर कुमार,भागलपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर

17 सितंबर से नियमित परिचालन: बता दें कि भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का रेक भागलपुर स्टेशन पर आ गया है. 15-09-2024 को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य वंदे भारत ट्रेन के साथ इसे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाएंगे. 17 सितंबर से इसका नियमित परिचालन होगा.

ये भी पढ़ें

बिहार को मिली छप्पर फाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस, एक साथ 5 सेमी हाई स्पीड ट्रेनें भरेंगी रफ्तार, जानें रेल रूट और टाइम - Vande Bharat Express

ABOUT THE AUTHOR

...view details