छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बस्तर में लाल आतंक को तगड़ा धक्का, तीन नक्सलियों का सरेंडर, धमाकों की खूनी साजिश नाकाम - bomb planted by Naxalites defused

Three Naxalites surrender in Dantewada दंतेवाड़ा में तीन हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. पोटली बाजार में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए बम को जवानों ने डिफ्यूज कर दिया. bomb planted by Naxalites defused

bomb planted by Naxalites defused
बस्तर में लाल आतंक को तगड़ा धक्का

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 8:54 PM IST

बस्तर में लाल आतंक को तगड़ा धक्का

दंतेवाड़ा: बस्तर में एक बार फिर नक्सली बैकफुट पर हैं. शासन की लोन वर्राटू योजना लगातार रंग ला रही है. नक्सलियों की घर वापसी अभियान के तहत एक ईनामी नक्सली समेत तीन मोआवोदियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले तीनों नक्सली सरकार की सरेंडर नीति से काफी प्रभावित थे. दंतेवाड़ा के पोटली बाजार में नक्सली विरोधी अभियान के तहत जवानों ने नक्सलियों के लगाए बम को डिफ्यूज कर दिया. टेकलगुडेम मुठभेड़ के बाद से जवानों की टीम बस्तर में काफी सतर्कता बरत रही है.

रंग ला रहा लोन वर्राटू अभियान: बस्तर में नक्सिलयों की घर वापसी कराने के लिए सरकार ने लोन वर्राटू अभियान चला रखा है. अभियान का फायदा लगातार फोर्स को मिल रहा है. बीते एक साल में 672 नक्सली हथियार और हिंसा का रास्ता छोड़ घर लौट चुके हैं. दंतेवाड़ा में एसपी के सामने तीन हार्डकोर माओवादियों ने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक ईनामी नक्सली शामिल था. तीनों नक्सलियों पर अलग अलग थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट और आगजनी के दर्जनों केस दर्ज थे. पुलिस को तीनों की लंबे वक्त से तलाश थी.

IED को किया डिफ्यूज: दंतेवाड़ा के पोटली बाजार में नक्सलियों की बड़ी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया. दरअसल जवानों को निशाना बनाने के लिए सड़क के नीचे बम माओवादियों ने लगा रखा था. सर्चिंग पर निकले जवानों ने समय रहते बम को खोज निकाला. फोर्स ने बम को मौके से निकालकर जंगल में डिफ्यूज कर दिया. जवानों के मुताबिक नक्सलियों ने प्रेशर बम लगाया था. किसी जवान का पैर अगर प्रेशर बम पर पड़ जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी. पूरे बस्तर में इन दिनों नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली घबराए हुए हैं.

बीजापुर के जांगला में दो नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद, नक्सली स्मारक ध्वस्त
पांच लाख के इनामी नक्सली समेत तीन का सरेंडर, बीजापुर में पुनर्वास नीति से हुए प्रभावित
सुकमा के टेटेमड़गु इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़, वायरलेस सेट और नक्सल सामग्री बरामद
Last Updated : Feb 12, 2024, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details