बेमेतरा : बेमेतरा जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. शासकीय लक्ष्मण प्रसाद वैद्य गर्ल्स कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बृजेंद्र कुमार शास्त्री और सचिव निधि शर्मा मौजूद रहे. समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर रणवीर शर्मा ने की.
"प्रलोभन से ऊपर उठकर करे मतदान": इस कार्यक्रम में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर युवाओं को जागरूक किया गया. मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायालय बेमेतरा के जिला न्यायाधीश बृजेंद्र कुमार शास्त्री ने युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने युवाओं को लोकतंत्र के महत्व बताते हुए मतदान करने का आग्रहल किया.
जाति, धर्म, वर्ग, ऊंच नीच और प्रलोभन से ऊपर उठकर मतदान करें. क्योंकि मतदान ही हमारा अधिकार है, जिससे हम लोकतंत्र को मजबूत कर योग्य प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं और शासन नियंत्रण में रहती है : रणबीर शर्मा, कलेक्टर, बेमेतरा
मतदान के प्रति युवाओं को किया जागरूक : इसके अलावा महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इस दौरान बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने वोटरों को मतदान करने के लिए प्ररित किया.
युवाओं को जागरूक करने मतदाता दिवस मनाया गया, जिसमें मतदान करने के लिए प्ररित किया गया है. साथ ही पंचायत स्तर में निर्वाचन कार्य को लेकर बीएलओ ने अच्छे कार्य किए गए हैं, जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र और 5 हजार रुपये नगद सम्मान राशि चेक प्रदान किया गया है : रणबीर शर्मा, कलेक्टर, बेमेतरा
मतदान करने की दिलाई शपथ : महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये से मतदान करने के लिए जागरूकता संदेश दिया. वहीं, मुख्य अतिथि ने स्वच्छ एवं अनिवार्य रूप से मतदान करने शपथ भी दिलाई. इस दौरान जिला प्रशासन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य, स्टाफ़ व बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहे.