कोरिया : जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के केस में पुलिस को सफलता मिली है. पटना पुलिस ने इस केस में फौरन कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाी कर रही है.
पीड़िता के साथ कई बार किया दुष्कर्म : पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है. पीड़िता घर से बाहर टॉयलेट के लिए गई थी. रास्ते में वह आरोपी बलभद्र सिंह के घर के पास रुकी, जहां बलभद्र सिंह और मनमोहन सिंह दरवाजे पर बैठे हुए थे. बलभद्र ने पीड़िता को आवाज देकर बुलाया. जब वह पास आई तो दोनों आरोपियों ने उसे पकड़कर जबरदस्ती घर के अंदर खींच लिया और दरवाजा बंद कर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया.
दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार : घटना के दौरान बालिका के रिश्तेदार उसे खोजते हुए आरोपी बलभद्र सिंह के घर के पास पहुंचे. उसके घर का दरवाजा बंद था और बाहर बालिका की चप्पल शॉल पड़ी हुई थी. बालिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्होंने दरवाजा तोड़कर पीड़िता को बाहर निकाला. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पटना थाना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने फौरन रात में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नाबालिग साढ़े सत्रह साल की है. आरोपी उनके नजदीकी रिश्तेदार थे. कल थाना पटना में सूचना दी गई कि नाबालिग के साथ ऐसा कृत्य उनके नजदीकी रिश्तेदारों ने किया है. पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर रात में ही कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया है : रवि कुमार कुर्रे, पुलिस अधीक्षक, कोरिया
आईजी और एसपी की निगरानी में कार्रवाई : नाबालिग से दुष्कर्म केस को लेकर सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुर्रे के मार्गदर्शन पुलिस ने फौरन कार्रवाई की है. पटना पुलिस ने फौरन एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी को उसी गांव से और बलभद्र सिंह को दूसरे गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.