रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के बीच चरणदास महंत का बड़ा बयान सामने आया है. महंत के बयान ने राजनीतिक जगत में खलबली मचा दी है. दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने अम्बिकापुर में कि अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. महंत के बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सहित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला है.
महंत के बयान से बीजेपी को मिला मौका: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कटाक्ष किया है. देव ने कहा कि महंत का बयान बड़ा बयान है. किरण सिंह देव कहा कि ये बयान कांग्रेस के भीतर चल रहे सत्ता-संघर्ष और गुटीय घमासान का ही परिचायक है.
किरण सिंह देव का कांग्रेस पर हमला: किरण सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस की पूरी विचारधारा ही भ्रष्टाचार केंद्रित है. कांग्रेस नेताओं का संकल्प भ्रष्टाचार करना ही है. कांग्रेस की यह विचारधारा भूपेश बघेल और एजाज ढेबर को बनाती है, फिर उसे 'यूज एण्ड थ्रो' कर देती है, फिर नए बघेल और ढेबर तलाशती है, जो जनता से लूट कर सके. कांग्रेस के डीएनए में रचा बसा भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होगा, चाहे नेतृत्व कांग्रेस में कितने भी परिवर्तन कर ले.
कांग्रेस के कार्यकाल पर निशाना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस बात को माना था कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में प्रदेश में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ, घपले-घोटाले हुए, छत्तीसगढ़ महतारी के खजाने को लूटा गया, जनता के अधिकारों को छीना गया. अब जब जनता ने कांग्रेस से किनारा कर लिया तो कांग्रेस भी बघेल से किनारा कर रही है. एक तरह से बघेल के नेतृत्व को महंत ने ठुकरा दिया है.
''भूपेश पर भरोसा नहीं है'': किरण सिंह देव ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में अभी चार साल चल पड़े हैं, लेकिन उसके पहले ही महंत ने इस बात की घोषणा करके कहीं न कहीं बघेल को एक संदेश दे दिया है कि उनका नेतृत्व कांग्रेस को स्वीकार नहीं है. कुछ समय पहले तक एक ही नारा चलता था भूपेश है तो भरोसा है. आज कांग्रेस पार्टी का ही भरोसा उन पर नहीं रहा.
''लूट और कुर्सी की लड़ाई कांग्रेस में'': किरण सिंह देव ने कहा कि भाजपा इस बात को बार बार कहती आई है कि कांग्रेस में लड़ाई केवल सत्ता की है. कांग्रेस का इतिहास रहा है कि सत्ता की प्राप्ति के लिए वह कुछ भी कर सकती है. कांग्रेस के लोग 5 साल कुर्सी और लूट की लड़ाई में लगे रहे. कौन ज्यादा लूट सकता है इसपर काम करते रहे. आज इस बात को महंत ने प्रमाणित भी कर दिया. महंत ने बता दिया कि जिस प्रकार की खेमेबाजी, गुटबाजी कांग्रेस में नजर आ रही है नई नहीं पुरानी है.