मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : शनिवार रात मनेंद्रगढ़ में नेशनल हाईवे 43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्क्युरी भेजा है.
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर : यह हादसा मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में एमसीबी कलेक्ट्रेट से करीब 500 मीटर दूर चैनपुर में हुआ. जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात मनेंद्रगढ़ के नाला पार निवासी फिरोज अंसारी अपने भतीजे के साथ बाइक से मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहे थे. तभी रात करीब 9 बजे नेशनल हाईवे 43 पर मनेंद्रगढ़ के चैनपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के टक्कर से दोनों बाअक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे और दोनों की मौके पर मौत हो गई.
दोनों की हुई शिनाख्त, मर्क्युरी में रखा शव : घटना की सूचना पर मनेंद्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां शवों को मर्क्युरी में रखवाया गया है. बाइक सवार को कुचलने वाले ट्रक का पता लगाया जा रहा है. घटनास्थल का कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिला है. दोनों मृतक एक ही परिवार के हैं. घटना से परिवार में मातम पसर गया है.