राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिला पत्र, खुफिया एजेंसियां अलर्ट - Blast Threat In Baba Ramdev Temple

Blast Threat In Baba Ramdev Temple, जैसलमेर के पोकरण रेलवे स्टेशन पर बाबा रामदेव के मंदिर को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Blast Threat In Baba Ramdev Temple
बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी (ETV BHARAT Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 7:29 AM IST

Updated : Sep 11, 2024, 2:12 PM IST

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण गोपाल सिंह (ETV BHARAT Jaisalmer)

जैसलमेर :जिले के रामदेवरा कस्बे में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के कलियुगी अवतार कहे जाने वाले लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर को बम से उड़ाने की साजिश भरा पत्र मिलने से सनसनी फैल गई. इन दिनों लोक देवता बाबा रामदेव का मेला अपने पूरे परवान पर है. इस मेले में रोजाना लाखों की तादाद में श्रद्धालु देश व प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए रामदेवरा पहुंच रहे हैं. इसी बीच जैसलमेर के पोकरण रेलवे स्टेशन पर बाबा रामदेव के मंदिर को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिला पत्र : पोकरण रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हेड कांस्टेबल को यह पत्र मिला. इस पत्र से पुलिस प्रशासन को अगवत करा दिया गया है. पत्र मिलने के बाद हेड कांस्टेबल ने अपने उच्चाधिकारियों, पुलिस और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी. वहीं, आपका सेवक के नाम से लिखे इस पत्र में लोक देवता बाबा रामदेव को चढ़ाए जाने वाले घोड़ों में बम छुपाकर ब्लास्ट करने की बात लिखी है. पत्र में आगे लिखा है कि आतंकी कपड़े के घोड़े में बम रखकर मंदिर को उड़ा सकते हैं. साथ ही मंदिर परिसर में चढ़ावे के लिए आने वाले घोड़ों की जांच व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की तलाशी लेकर ही उन्हें प्रवेश दें, ताकि निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके.

इसे भी पढे़ं -श्रीनाथजी की चरण चौकी को बम से उड़ाने की धमकी मामले में 6 गिरफ्तार, 3 नाबालिग किए निरुद्ध - 6 Arrested in Bomb Threat

पुलिस-प्रशासन अलर्ट :रेलवे स्टेशन से इस पत्र के मिलने की सूचना के बाद पुलिस व जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं. साथ ही एहतियात के तौर पर पोकरण रेलवे स्टेशन समेत रामदेवरा कस्बे और बाबा रामदेव के समाधि स्थल परिसर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.

इतना ही नहीं बाबा रामदेव मंदिर परिसर को भी एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है. साथ ही मंदिर परिसर में रखे कपड़े के घोड़ों को भी मंदिर परिसर से बाहर ले जाया गया है. वहीं, एटीएस और बम निरोधक दस्ते को भी सूचना देकर रामदेवरा बुलाया गया है. इसके साथ-साथ रामदेवरा दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की भी जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां पोकरण रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.

पुलिस अधीक्षक ने की ये अपील :वहीं, इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया के जरिए सभी से अपील की है कि कोई भी शख्स इस पत्र को आगे शेयर न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि रामदेवरा मेले के दौरान पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है और सुरक्षा व्यस्थाओं को लेकर पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है. वहीं, इस पत्र के मिलने के बाद सुरक्षा इंतजामों को और अधिक चुस्त किया गया है.

इसे भी पढे़ं -जयपुर के अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट, अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन - Jaipur Bomb Threat

जैसलमेर के पोकरण स्थित लोक देवता बाबा रामदेव का 640वां भादवा मेला 5 सितंबर से शुरू हुआ है. भक्तों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मेला स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि पश्चिमी राजस्थान के महाकुम्भ रामदेवरा मेला को लेकर राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश भर से श्रद्धालुओं का जमावड़ा प्रति वर्ष यहां पर लगता है. इस मेले को लेकर भक्तों के उत्साह का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि श्रद्धालु दो से तीन किलोमीटर लंबी लाइनों में खड़े होकर बाबा की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखाई देते हैं.

Last Updated : Sep 11, 2024, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details