INDEPENDENCE DAY 2024:भारत हर साल 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. ब्रिटिश हुकुमत से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी से भारत को आजादी मिली थी. इसलिये आजादी के इस दिन का बड़ा महत्व है और हर साल 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. कुछ लोग इसे 77वां तो कुछ 78वां स्वतंत्रता दिवस कह रहे हैं. इसलिये सवाल वाजिब है कि ये 77वां स्वतंत्रता दिवस है या 78वां ? अगर आप भी इस सवाल के जवाब को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आइये आपके समझाते हैं.
15 अगस्त 1947 को मिली आजादी
भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली और इसी दिन देशभर में पहला स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. हर साल देश के प्रधानमंत्री 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं. ये रवायत आजादी के बाद से चली आ रही है, जब हर साल 15 अगस्त को धूमधाम से आजादी के दिन यानी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
77वां या 78वां स्वतंत्रता दिवस?
15 अगस्त 1947 को पहला स्वतंत्रता दिवस जरूर मनाया गया लेकिन आजादी का एक साल 15 अगस्त 1948 को हुआ था. यानी एक साल बाद देशभर में आजादी का जश्न दूसरे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया. इसी तरह इस साल 15 अगस्त 2024 के दिन भारत को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं, लेकिन देश 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहा है, क्योंकि पहला स्वतंत्रता दिवस आजादी के पहले दिन यानी 15 अगस्त 1947 को मनाया गया था.