बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी, 24 घंटे के अंदर सारण में तीसरा पुल धाराशाई - Bihar Bridge Collapse - BIHAR BRIDGE COLLAPSE

Bridge Collapsed In Saran: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में सारण में तीसरा पुल धाराशाई हो गया है. आज सुबह बनियापुर में भी एक पुल ढह गया है, जबकि बुधवार को दो पुल पानी में समा गए थे. इस तरह अब तक बिहार में 12 पुल गिर चुके हैं.

Bihar Bridge Collapse
सारण में पुल गिरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Jul 4, 2024, 12:33 PM IST

सारण में फिर गिरा पुल (ETV Bharat)

छपरा: बिहार के सारण में फिर पुल गिरा है. जिले के बनियापुर प्रखंड के सरेया पंचायत में पुल धाराशाई हुआ है. इस पुल के टूटने से आसपास के कई गांवों के बीच आवागमन बाधित हुआ है. ग्राणीणों का कहना है कि काफी समय से पुल जर्जर हालत में था लेकिन शिकायत के बावजूद उसको दुरुस्त करने की कोई कोशिश नहीं की गई.

फिर धाराशाई हुआ पुल: मानसून की पहली बारिश में ही सारण में एक के बाद एक अब तक तीन पुल नदी में समा चुके हैं. गुरुवार की सुबह बनियापुर में पुल ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण पुल की नींव कमजोर पड़ गई, जिस वजह से वह भरभराकर गिर गया. यह पुल सरेह पंचायत के 7 गांवों को जोड़ता था.

सारण में 24 घंटे में तीन पुल गिरे (ETV Bharat)

24 घंटे में तीसरा पुल ध्वस्त:पिछले 24 घंटे में सारण जिले में तीन पुल नदी में समा गए हैं. मंगलवार को जिले के लहलहादपुर प्रखंड में 2 पुल गिरे थे. पुल गिरने की बढ़ती घटनाओं से लोग चिंतित हैं कि इसी तरह पुल गिरते रहे तो फिर बाढ़ के समय कैसे उनका पास के गांव, प्रखंड और जिला मुख्यालय से संपर्क हो पाएगा. लोगों ने प्रशासन और सरकार से जल्द से जल्द पुल और सड़क को मरम्मत करने की मांग की है.

मलाही पुल में भी आई दरार:उधर, सारण जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के एनएच 722 को जोड़ने वाले रेपुरा मढ़ौरा हाईवे पर डबरा नदी पर बना मलाही पुल में भी दरारें आने लगी है. यह पुल इसी साल बनकर तैयार हुआ था लेकिन पहली बरसात में ही इसमें दरार आने लगी है. कभी भी यह पुल गिर सकता है. लोगों को डर है कि पुल गिरने फिर दर्जनों गांव का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क ठप हो जाएगा.

मलाही पुल में भी आई दरार (ETV Bharat)

बिहार में दो हफ्ते में 12 पुल गिरे: बिहार में पिछले दो हफ्ते से औसतन रोज एक पुल नदी में समा रहा है. अब तक 12 पुल ध्वस्त हो चुके हैं. मंगलवार को सारण में जहां 2 पुल गिरे, वहीं सिवान में 3 पुल धाराशाई हो गए. अररिया, किशनगंज, मोतिहारी समेत कई जगहों पर पुल गिरने की घटना सामने आ चुकी है.

ये भी पढ़ें:

बिहार में एक और पुल नदी में समाया, देखिये छपरा में कैसे भरभराकर गिरा पुल - BRIDGE COLLAPSED

एक दिन में तीन-तीन... देखिये ! सीवान ने कैसे बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड - BRIDGE COLLAPSED

ये बिहार के पुलों को लगी किसकी नजर! किशनगंज में एक और पुल का पिलर डेढ़ फीट तक धंसा - Kishanganj Bridge collapse

बिहार में गिरते-बहते पुल! मधुबनी में पुल का गर्डर बहा, बिहार में 10 दिनों के अंदर पांच पुलों ने ली जल समाधि - Bridge Collapse in Madhubani

रोहतास में सोन नदी पर निर्माणाधीन पुल के पिलर में आई दरार, क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 196 करोड़ का ब्रिज? - Crack in Pillar of Rohtas Bridge

बिहार के पुलों पर ग्रहण! अब सीतामढ़ी में पिलर पानी में बहा, 13 दिन में 7 घटनाएं, बोले अशोक चौधरी- 'तेजस्वी भी दें जवाब' - Bridge Collapse in Bihar

'पुल निर्माण करना ही नहीं बल्कि बेहतर रखरखाव भी जरूरी', ग्रामीण कार्य विभाग को CM नीतीश का निर्देश - Bihar Bridge Collapse

Last Updated : Jul 4, 2024, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details