राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

हनुमान बेनीवाल ने रेलमंत्री को बताया अशुभ, कहा- अश्विनी वैष्णव ने मुझसे बदतमीजी की, पीएम से बर्खास्त करने की मांग - HANUMAN BENIWAL - HANUMAN BENIWAL

संसद भवन में कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच गहमा-गहमी हो गई. इस दौरान इंडिया अलाइंस के सांसदों ने हनुमान बेनीवाल के समर्थन में वैल में आकर वैष्णव के वक्तव्य का विरोध किया. हनुमान बेनीवाल ने रेल मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.

हनुमान बेनीवाल और रेल मंत्री के बीच संसद में बहस
हनुमान बेनीवाल और रेल मंत्री के बीच संसद में बहस (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 7:08 PM IST

हनुमान बेनीवाल और रेल मंत्री के बीच संसद में बहस (ETV Bharat)

जयपुर : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच संसद में आज चर्चा पर आज विवाद गहरा गया. बेनीवाल कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के बीच राजस्थान से जुड़ी कुछ रेल संबंधी डिमांड्स के बारे में जानकारी देना चाह रहे थे. नागौर सांसद बेनीवाल ने आरोप लगाया कि इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री ने बद्तमीजी की और उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहा. बेनीवाल ने कहा कि अश्विनी वैष्णव ने उन्हें देख लेने की धमकी भी थी.

इससे पहले बुधवार को भी बातचीत के दौरान वैष्णव के व्यवहार को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, उनका रुख सांसदों के प्रति अच्छा नहीं था. वे लगातार बद्तमीजी कर रहे हैं. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कटौती प्रस्ताव के बीच सांसद अपनी बात रख सकते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का मौका नहीं दिया गया. हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रेल मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की है. अश्विनी वैष्णव को निशाने पर लेते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वे जनता के बीच रहने वाले जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि ब्यूरोक्रेट हैं और दुर्भाग्य से मोदी सरकार को ब्यूरोक्रेट्स चला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-लोगों ने मोदी सरकार से ही उम्मीद छोड़ दी है, केंद्रीय बजट पर बोले RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल - Hanuman Beniwal Interview

बेनीवाल ने जताया इंडिया अलाइंस का आभार :संसद में कार्रवाई के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हुई तू तू-मैं मैं पर हनुमान बेनीवाल ने इंडिया अलाइंस के साथी सांसदों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इंडिया अलाइंस के सांसदों ने रेल मंत्री के रुख को लेकर वैल में आकर विरोध किया था, जिसके लिए वह अपने साथी सांसदों के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के सांसद भी रेल मंत्री से मिलने का इंतजार करते रहते हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान हनुमान बेनीवाल के साथ टोंक से कांग्रेस सांसद हरीश मीणा, गंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा, और बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी नजर आए.

रेल मंत्रालय के लिए अशुभ वैष्णव - बेनीवाल :हनुमान बेनीवाल ने कहा कि रेल महकमे के लिए अश्विनी वैष्णव अशुभ साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब से वैष्णव ने रेल महकमे का काम संभाला है, ट्रेन दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है. बेनीवाल ने तंज करते हुए कहा कि रात को ट्रेन में सोते वक्त भी पैसेंजर को रेल के पटरी से उतरने का डर सताता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details