कोटा: असम से कोटा आकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) की तैयारी कर रहे छात्र की आत्महत्या का मामला आया है. यह दिन का दूसरा मामला है. इसके पहले एक नीट यूजी की तैयारी कर रही छात्रा की आत्महत्या का मामला आज ही सामने आया था. वहीं, हॉस्टल संचालक अमित श्रीवास्तव का कहना है कि बच्चे की उसकी मां से सुबह बात हुई थी. बच्चा खाना खा रहा था और नहाने की बात मां से कही थी. दोपहर में जब मां पहुंची तब यह घटनाक्रम सामने आया है. उसके बाद तुरंत अस्पताल ले गए थे और मोर्चरी में बॉडी शिफ्ट करवा दी. दिल्ली से परिजन आ रहे हैं.
यह दोनों घटनाक्रम जवाहर नगर थाना इलाके में हुए हैं. घटना की सूचना पर पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. यह दूसरा घटनाक्रम बुधवार दोपहर में सामने आया, जिसमें हॉस्टल संचालक और मृत स्टूडेंट की मां उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंची थी, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है.
छात्र ने क्यों आत्महत्या की, इसके पीछे का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन 24 जनवरी को उसका जेईई मेन का एग्जाम था. यह इस साल का छठा आत्महत्या का मामला है, जिनमें 5 स्टूडेंट्स जेईई और एक नीट यूजी की तैयारी कर रहे थे.
असम से हॉस्टल पहुंची मां, लेकिन नहीं कर पाई बात : यह घटनाक्रम महावीर नगर फर्स्ट के सामने स्थित हॉस्टल में हुआ है. छात्र की मां जब बुधवार को असम से कोटा पहुंची, इसके बाद छात्र के हॉस्टल रूम पर आई थी. हॉस्टल में रूम का दरवाजा खटखटाया तो उसने नहीं खोला. इसके बाद हॉस्टल संचालक व लोगों को बुलाया गया. जब दरवाजे को खोला गया, तब छात्र आत्महत्या की अवस्था में मिला, जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया गया.