चंडीगढ़: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पंचकूला, एमडीसी सेक्टर-4 स्थित घर से चोरों ने 75 हजार रुपए नकदी समेत कीमती गहनों पर हाथ साफ किया. वारदात का पता उस समय लगा जब युवराज सिंह की मां शबनम सिंह पंचकूला स्थित अपने घर पर पहुंचीं. थाना मनसा देवी पुलिस ने शबनम की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
नौकरों पर चोरी का शक: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां एवं मामले की शिकायतकर्ता शबनम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में चोरी का शक अपने घरेलू नौकरों पर जताया है. उन्होंने चोरी का शक घर पर साफ-सफाई के लिए गांव सकेतड़ी निवासी ललिता देवी और बतौर कुक नौकरी कर रहे बिहार निवासी सलिंदर दास पर जताया है. शबनम ने बताया कि 'उनका एक घर गुरुग्राम में भी है. वह सितंबर 2023 में गुरुग्राम के मकान पर चली गई थीं. फिर 5 अक्टूबर 2023 को पंचकूला के एमडीसी स्थित मकान पर लौटीं तो पहली मंजिल के कमरे की अलमारी से कुछ गहने और करीब 75 हजार रुपए नकदी समेत अन्य सामान गायब देखा'.
'नौकरों ने दिवाली पर अचानक छोड़ी नौकरी':शबनम सिंह ने पुलिस को बताया कि 'उन्होंने कीमती सामान को गायब देख अपने स्तर पर काफी पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं लग सका. दिवाली के आसपास घरेलू कर्मचारी ललिता देवी और सलिंदर दास अचानक नौकरी छोड़कर भाग गए थे'. शबनम सिंह के उन पर शक के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है.