कोडरमा/चतरा: पिपचो पावर हाउस मैदान में इंडिया गठबंधन से कोडरमा प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मौके पर माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व विधायक राजकुमार यादव और जानकी यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी 400 पार का नारा दे रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी बोलती बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जब गठबंधन की सरकार बनेगी, 500 रुपये में गैस मिलेगा और गरीब महिलाओं को हर वर्ष 100000 दिए जाएंगे. कौन राजद, कैसा राजद के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज जिस राजद ने उन्हें जन्म दिया आज उसी राजद को पहचाने से अन्नपूर्णा देवी इनकार कर रही हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी ने लालू यादव को धोखा दिया है. लालू यादव ने अन्नपूर्णा देवी को पूरे झारखंड की कमान सौंप दी थी, लेकिन अपने लालच में उन्होंने राज्य की जनता और कोडरमा की जनता के साथ धोखा किया है. तेजस्वी यादव ने लोगों से गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में 20 मई को वोट करने की अपील की और कहा कि कोडरमा की जनता हमेशा लालू जी के साथ रही है और इस बार भी साथ देगी यह उन्हें पूरा भरोसा है. वहीं दीपांकर भट्टाचार्य ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह लगातार लोगों से झूठे वादे कर रहे हैं.
चतरा में भी तेजस्वी यादव ने जनसभा की. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री के चतरा दौरे को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लोगों को जाति और धर्म पर उलझा कर रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हाल में प्रधानमंत्री चतरा आए थे, जहां वे यहां की मूल समस्याओं के मुद्दे पर बात करने के बजाय हिंदू, मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद की बात करते रहे.