ETV Bharat / bharat

महाकुंभ जा रही गोड्डा-दिल्ली ट्रेन का नहीं खुला गेट, यात्रियों ने ट्रैक पर किया प्रदर्शन, 40 मिनट तक यातायात रहा ठप - TRAIN STOPPED IN GIRIDIH

गिरिडीह में आरक्षित यात्रियों ने गोड्डा-दिल्ली ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया है.

Train stopped in Giridih
ट्रेन रोककर प्रदर्शन करते यात्री (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2025, 5:26 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 5:54 PM IST

गिरिडीह : गोड्डा से नई दिल्ली जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन को गिरिडीह में रोक दिया गया. न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर लोगों ने ट्रेन के सामने प्रदर्शन किया और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करने वाले यात्रियों में कई यात्री ऐसे भी थे, जिनमें से कुछ ने 52 दिन पहले ही प्रयागराज के लिए इस ट्रेन की एसी बोगी और जनरल बोगी में अपनी सीट आरक्षित करा ली थी. बुधवार दोपहर 15:20 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, यात्री अपनी आरक्षित सीट वाले बोगी में जाने के लिए गेट खोलने लगे, लेकिन अंदर से बंद गेट नहीं खोला गया. इसके बाद लोग भड़क गए.

पटरी पर बैठे यात्री

जब बार-बार आग्रह के बाद भी बोगी का गेट नहीं खोला गया, तो यात्री ट्रेन के सामने पटरी पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. लोग काफी नाराज थे. मोतीलेदा के द्वारिका प्रसाद वर्मा ने बताया कि उन लोगों ने 29 दिसंबर को ही ट्रेन में सीट आरक्षित करा ली थी. एसी बोगी में 21 लोगों और जनरल स्लीपर में 21 लोगों का टिकट आरक्षित था. सभी का टिकट कन्फर्म था, लेकिन जब ट्रेन आई तो उन्हें बोगी में नहीं घुसने दिया गया.

यात्रियों ने ट्रैक पर किया प्रदर्शन (ईटीवी भारत)

जब जगह ही नहीं थी तो क्यों काटा गया टिकट?

इस दौरान लोगों ने रेलवे कार्यालय में भी हंगामा किया. उन्होंने रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि जब सुविधा नहीं दे सकते तो टिकट क्यों जारी किया? इस दौरान रेलवे अधिकारी ने कहा कि वे पैसे वापस कर देंगे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.

Train stopped in Giridih
यात्रियों की भीड़ (ईटीवी भारत)

पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव

उधर, मामले की जानकारी एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली. सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत आधा दर्जन पदाधिकारियों को दल-बल के साथ भेजा गया.

Train stopped in Giridih
नारेबाजी करते यात्री (ईटीवी भारत)

पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और काफी देर तक लोगों को समझाने का प्रयास किया. एक-दो बोगी खोली गई. हालांकि, एसी बोगी नहीं खोली जा सकी. पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग ट्रैक से हटे. जिसके बाद शाम करीब चार बजे ट्रेन रवाना हुई.

Train stopped in Giridih
रेलवे कार्यालय में हंगामा करते यात्री (ईटीवी भारत)

यह भी पढ़ें:

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: महाकुंभ को देखते हुए कई ट्रेनों को किया गया रद्द, कई के मार्ग में परिवर्तन

महाकुंभ को लेकर हजारों श्रद्धालु पहुंचे रेलवे स्टेशन, डालटनगंज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, पुलिस के सीनियर अधिकारी तैनात

महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो यात्रा करना पड़ सकता है महंगा, DGP ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

गिरिडीह : गोड्डा से नई दिल्ली जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन को गिरिडीह में रोक दिया गया. न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर लोगों ने ट्रेन के सामने प्रदर्शन किया और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करने वाले यात्रियों में कई यात्री ऐसे भी थे, जिनमें से कुछ ने 52 दिन पहले ही प्रयागराज के लिए इस ट्रेन की एसी बोगी और जनरल बोगी में अपनी सीट आरक्षित करा ली थी. बुधवार दोपहर 15:20 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, यात्री अपनी आरक्षित सीट वाले बोगी में जाने के लिए गेट खोलने लगे, लेकिन अंदर से बंद गेट नहीं खोला गया. इसके बाद लोग भड़क गए.

पटरी पर बैठे यात्री

जब बार-बार आग्रह के बाद भी बोगी का गेट नहीं खोला गया, तो यात्री ट्रेन के सामने पटरी पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. लोग काफी नाराज थे. मोतीलेदा के द्वारिका प्रसाद वर्मा ने बताया कि उन लोगों ने 29 दिसंबर को ही ट्रेन में सीट आरक्षित करा ली थी. एसी बोगी में 21 लोगों और जनरल स्लीपर में 21 लोगों का टिकट आरक्षित था. सभी का टिकट कन्फर्म था, लेकिन जब ट्रेन आई तो उन्हें बोगी में नहीं घुसने दिया गया.

यात्रियों ने ट्रैक पर किया प्रदर्शन (ईटीवी भारत)

जब जगह ही नहीं थी तो क्यों काटा गया टिकट?

इस दौरान लोगों ने रेलवे कार्यालय में भी हंगामा किया. उन्होंने रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि जब सुविधा नहीं दे सकते तो टिकट क्यों जारी किया? इस दौरान रेलवे अधिकारी ने कहा कि वे पैसे वापस कर देंगे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.

Train stopped in Giridih
यात्रियों की भीड़ (ईटीवी भारत)

पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव

उधर, मामले की जानकारी एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली. सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत आधा दर्जन पदाधिकारियों को दल-बल के साथ भेजा गया.

Train stopped in Giridih
नारेबाजी करते यात्री (ईटीवी भारत)

पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और काफी देर तक लोगों को समझाने का प्रयास किया. एक-दो बोगी खोली गई. हालांकि, एसी बोगी नहीं खोली जा सकी. पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग ट्रैक से हटे. जिसके बाद शाम करीब चार बजे ट्रेन रवाना हुई.

Train stopped in Giridih
रेलवे कार्यालय में हंगामा करते यात्री (ईटीवी भारत)

यह भी पढ़ें:

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: महाकुंभ को देखते हुए कई ट्रेनों को किया गया रद्द, कई के मार्ग में परिवर्तन

महाकुंभ को लेकर हजारों श्रद्धालु पहुंचे रेलवे स्टेशन, डालटनगंज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, पुलिस के सीनियर अधिकारी तैनात

महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो यात्रा करना पड़ सकता है महंगा, DGP ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Last Updated : Feb 19, 2025, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.