पटना : 5 देशरत्न मार्ग एक बार फिर विवादों में आ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के रूप में अपने इसी सरकारी बंगले में रह रहे थे. लेकिन अब वह बंगला उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आवंटित हुआ है. तेजस्वी यादव ने वह बंगला खाली तो कर दिया लेकिन सम्राट चौधरी के शिफ्ट करने से पहले बिहार में बवाल खड़ा हो गया. बीजेपी ने इस बंगले को लेकर सामान चोरी होने का आरोप लगाया लगाया है.
तेजस्वी यादव बंगला विवाद: भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के लिए आवंटित आवास से कई सामान गायब हैं. पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि हाइड्रोलिक बेड के साथ-साथ पंखे और कई सामान गायब हैं. कमरे के अंदर से सारी लाइटें खोल ली गई हैं. पानी गिरने वाले टोटी को भी खोल लिए गए हैं.
तेजस्वी यादव के बंगला खाली करने के बाद की स्थिति का दावा (ETV Bharat) ''खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया था. बैडमिंटन कोर्ट के कारपेट को भी निकाल लिया गया है. तेजस्वी यादव के द्वारा सरकारी सामान को क्षतिग्रस्त किया गया और ले जाने का काम किया गया है जब भी उनको मौका मिलता है तो वह सरकारी संपत्ति को लूटने में पीछे नहीं रहते हैं.''-दानिश इकबाल, प्रवक्ता, बीजेपी
कमरे से गायब एसी (ETV Bharat) बंगले से कई सामान है गायब : तेजस्वी यादव ने जैसे ही बंगला खाली किया और सम्राट चौधरी के आने की तैयारी विभाग के अधिकारियों ने शुरू की तो बंगला में दाखिल होने के बाद कई सामान क्षतिग्रस्त पाए गए और भवन निर्माण विभाग को कई सामान गायब मिले. भाजपा ने मामले को गंभीरता से लिया है.
कमरे से गायब हाइड्रोलिक बेड (ETV Bharat) बिहार में बंगले को लेकर विवाद : पांच देशरत्न मार्ग सरकारी बंगला उपमुख्यमंत्री के नाम पर अलॉट होता है. अब तक तेजस्वी यादव पांच देशरत्न मार्ग में रह रहे थे, लेकिन सरकार द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद तेजस्वी यादव ने बंगला खाली कर दिया. यह बंगला उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नाम से आवंटित हुआ था. लेकिन तेजस्वी पर बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों से मामला गरमा गया है.
मीटिंग हॉल में क्षतिग्रस्त सामान (ETV Bharat) सुशील मोदी ने भी उठाये थे सवाल: आपको बता दें कि तेजस्वी यादव 2015 में जब पहली बार उप मुख्यमंत्री बने थे तब 5 देशरत्न मार्ग बंगले को विकसित किया था. आरोप लगे थे कि करोड़ों खर्च किए गए थे. तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी फिजूल खर्ची पर सवाल खड़े किए थे. सुशील मोदी बंगले में सिर्फ ऑफिस का कार्य करते थे.
कमरे से गायब लाइटें (ETV Bharat) ये भी पढ़ें-