पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पहले से ही हम लोग उपचुनावकी तैयारी कर रहे हैं और इस बार चारों सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने झारखंड चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि झारखंड में हम सरकार के साथ हैं.
तेजस्वी यादव ने झारखंड में जीत का किया दावा:तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव में जीत सुनिश्चित करना हमारी कोशिश होगी. इंडिया एलाइंस के हमलोग पार्टनर हैं. हम चाहते हैं कि मिलकर चुनाव लड़ें. फिलहाल कितनी सीट पर राष्ट्रीय जनता दल लड़ेगी, अभी निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि झारखंड में इस बार फिर से हम लोग भारतीय जनता पार्टी को परास्त करेंगे.
"बिहार में उपचुनाव की भी घोषणा हो गई है और झारखंड में चुनाव की घोषणा हो गई है. हमलोग उसके आधार पर तैयारी भी कर रहे थे. बिहार में सभी सीटों पर उपचुनाव में हमलोग जीतने का काम करेंगे. झारखंड में भी हम सरकार के साथ हैं. सीटों को लेकर जल्द ही निर्णय हो जाएगा और इस बार फिर से हम लोग झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने का काम करेंगे."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
गिरिराज की यात्रा पर तेजस्वी का तंज: वहीं उन्होंने गिरिराज सिंह की यात्रा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और साथ-साथ कहा कि गिरिराज सिंह नफरत की राजनीति करते हैं और इस तरह के राजनीति करने वालों को लोग ठीक ढंग से जवाब देना भी जानते हैं. पता नहीं क्या यात्रा का नाम रखे हैं हिंदू जगाओ यात्रा. उन्हें पता नहीं है कि कोई सोया नहीं है, किसको जगाने जा रहे हैं.