सुपौलः बिहार के सुपौलजिले के बॉर्डर से सटे नेपाल प्रभाग के कोसी बराज के 36 नंबर गेट के पास यात्रियों से भरी एक बस बराज की रेलिंग तोड़ती हुई कोसी नदी में जा गिरी. जानकारी के मुताबिक ये बस नेपाल के विराटनगर से गायघाट जा रही थी. तभी ब्रेक लगाने के दौरान ये हादसा हुआ.
किसी के हताहत होने की खबर नहींः बस के नदी में गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. जानकारी के मुताबिक बस में करीब 16 यात्री सवार थे. हालांकि पानी का डिस्चार्ज कम होने और नदी में सिल्ट होने के कारण इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
नेपाल पुलिस ने यात्रियों का किया रेस्क्यूःबस के कोसी नदी में गिरने की खबर मिलते ही नेपाल नेपाल पुलिस, नेपाल आर्म्स फोर्स नेपाल ट्रैफिक पुलिस, नेपाल एनडीआरएफ और कोसी योजना के अभियंता मौके पर पहुंचे और तेजी के साथ राहत-बचाव का काम शुरू हुआ. रेस्क्यू टीम बस में फंसे सभी 16 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
बारिश के कारण ड्राइवर ने खोया नियंत्रणः नेपाल के अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस का नाम नरसिंह डिलक्स है जो विराटनगर से गायघाट जाती है. गुरुवार की शाम बस कोसी बराज पुल से गुजर रही थी. मूसलाधार बारिश के चलते अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और डाउनस्ट्रीम की ओर रेलिंग को तोड़ती हुए बस नदी में गिर गई. कोसी नदी का जलस्तर कम होने के चलते बस अधिक गहरे पानी में नहीं गई. जिस कारण यात्रियों की जान बच सकी.