नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत की आंधी चल रही है. चुनावी रुझानों में एमवीए काफी पिछड़ती दिखाई दे रही है. दूसरी तरफ झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार सत्ता में वापसी करती दिख रही है. यहां एनडीए को बड़ा झटका लगा है. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता, सुधांशु त्रिवेदी, शाहनवाज हुसैन और अन्य नेताओं ने क्या कुछ कहा आईए जानें...
महाराष्ट्र चुनाव पर सुधांशु त्रिवेदी का बयान
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने बीजेपी को महाराष्ट्र में मिल रही बड़ी जीत पर कहा कि, राज्य में बीजेपी अभूतपूर्व सफलता की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि, पार्टी ने राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि, सरकार का शानदार काम किया है. बीजेपी और सहयोगी दलों का अथक प्रयास और पीएम मोदी की लोकप्रियता की वजह से महाराष्ट्र में बीजेपी की सुनामी आ गई.
अरुण सिंह ने महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदर्शन पर कहा...
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन और महायुति की प्रचंड जीत हुई है. उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने लोगों के लिए काम किया है, यह उसकी जीत है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा....
प्रेम शुक्ला ने कहा कि, महाराष्ट्र में विकास के नाम पर बीजेपी और उसके सहयोगियों की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में लड़की बहिन योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने राज्य में सरकार द्वारा किए गए विकास के कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि, जब जब विपक्ष पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहती है, तब-तब जनता नाराज होकर बीजेपी के पक्ष में वोट करती है.