दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी! झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की वापसी तय! क्या बोले BJP के दिग्गज नेता - ASSEMBLY ELECTION RESULTS

महाराष्ट्र में महायुति का जो प्रदर्शन दिख रहा है, उसे प्रचंड जीत कहते हैं. वहीं, झारखंड में एनडीए पिछड़ गई है.

maharashtra jharkhand assembly election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी! (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत की आंधी चल रही है. चुनावी रुझानों में एमवीए काफी पिछड़ती दिखाई दे रही है. दूसरी तरफ झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार सत्ता में वापसी करती दिख रही है. यहां एनडीए को बड़ा झटका लगा है. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता, सुधांशु त्रिवेदी, शाहनवाज हुसैन और अन्य नेताओं ने क्या कुछ कहा आईए जानें...

महाराष्ट्र चुनाव पर सुधांशु त्रिवेदी का बयान
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने बीजेपी को महाराष्ट्र में मिल रही बड़ी जीत पर कहा कि, राज्य में बीजेपी अभूतपूर्व सफलता की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि, पार्टी ने राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि, सरकार का शानदार काम किया है. बीजेपी और सहयोगी दलों का अथक प्रयास और पीएम मोदी की लोकप्रियता की वजह से महाराष्ट्र में बीजेपी की सुनामी आ गई.

सुधांशु त्रिवेदी , बीजेपी नेता से खास बातचीत (ETV Bharat)

अरुण सिंह ने महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदर्शन पर कहा...
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन और महायुति की प्रचंड जीत हुई है. उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने लोगों के लिए काम किया है, यह उसकी जीत है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण सिंह से खास बातचीत (ETV Bharat)

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा....
प्रेम शुक्ला ने कहा कि, महाराष्ट्र में विकास के नाम पर बीजेपी और उसके सहयोगियों की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में लड़की बहिन योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने राज्य में सरकार द्वारा किए गए विकास के कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि, जब जब विपक्ष पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहती है, तब-तब जनता नाराज होकर बीजेपी के पक्ष में वोट करती है.

प्रेम शुक्ला, बीजेपी नेता से बातचीत (ETV Bharat)

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा....
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, महाराष्ट्र की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में विपक्ष की हार हो रही है.

शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता (ETV Bharat)

बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गए हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन महायुति और विपक्ष के गठबंधन महा विकास अघाड़ी के बीच है। शिवसेना और एनसीपी में टूट के बाद राज्य का ये पहला विधानसभा चुनाव है.

महायुति की तरफ से बीजेपी सबसे ज्यादा 149 सीटों, एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना 81, अजीत पवार की अगुआई वाली एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. महाविकास अघाड़ी में कांग्रस 101, शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे 95 और एनसीपी शरद पवार 86 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

बहुमत का आंकड़ा 145 है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के रुझानों में महायुति प्रचंड बहुमत हासिल करती दिख रही है. वहीं, झारखंड में इंडिया गठबंधन जीत की ओर बढ़ रही है. राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार फिर से बनती दिख रही है. चुनावी रुझानों में एनडीए झारखंड में पिछड़ गई है.

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र : महायुति की आंधी में उड़ा MVA, 'माझी लड़की बहिन' योजना बनी गेम चेंजर !

Last Updated : Nov 23, 2024, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details