ETV Bharat / state

शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, गोली लगने से ढाई साल के बच्चे की मौत - MASSIVE FIRING IN NOIDA

बरात की चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग से खुशी का माहौल मातम में बदला.

गोली लगने से ढाई साल के बच्चे की मौत
गोली लगने से ढाई साल के बच्चे की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 17, 2025, 3:12 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 41 में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शादी समारोह के दौरान घुड़चढ़ी के समय हर्ष फायरिंग की जा रही थी, अचानक एक मासूम बच्चे को गोली लग गई. जिसपर आनन-फानन में मौजूद लोगों की ओर से बच्चे को उठाकर अस्पताल ले जाया गया, बच्चे की मौत हो चुकी थी. जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव में बरात की चढ़त के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग में, उस समय खुशी का माहौल मातम में बदल गया ,जब हर्ष फायरिंग के लिए चलाई गई गोली ढाई साल के बच्चे को लग गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान की जा रही है. इसके लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी (ETV Bharat)

पुलिस का बयान: हर्ष फायरिंग के दौरान ढाई साल के बच्चे की हुई मौत के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बारात में हो रही वीडियोग्राफी सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है. कुछ लोगों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि फायरिंग करने वाली पहचान हो गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस की तीन टीमों का गठन: मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने दुल्हे के दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है. टीमें आरोपियों को दबोचने के लिए गुरुग्राम और दिल्ली समेत अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.

बच्चा पिता की गोद में था: डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह के मुताबिक अगाहपुर गांव में बलवीर सिंह के नातिन की शादी गुरुग्राम के महिपाल के बेटे रोहन से तय हुई. 16 फरवरी को सेक्टर-41 के सामुदायिक केंद्र में दोनों की शादी थी. आठ बजे के करीब रोहन पक्ष के लोग बरात लेकर आए. गलियों से होते हुए जब बरात केंद्र की तरफ जा रही थी तो आसपास की इमारतों में मौजूद लोग बालकनी से बरात देखने लगे. इसी दौरान हैप्पी और दीपांशु नाम के युवक दूल्हे की बुग्गी पर चढ़े और पिस्टल से हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. पिस्टल से निकली गोली चौथी मंजिल पर पिता की गोद में बैठे ढाई साल के बच्चे के सिर में लग गई. लहूलुहान हालत में बच्चे को लेकर उसके पिता नजदीक के प्रयाग अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. करीब दो घंटे बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

डीसीपी रामबदन सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. बच्चे को जैसे ही गोली लगी, घटना में नामजद दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गए और मोबाइल भी बंद कर दिया. पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों के बारे में अहम जानकारी मिल गई है. जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा. वहीं शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि वारदात के बाद दो घंटे तक दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने उनसे संपर्क तक नहीं किया.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 41 में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शादी समारोह के दौरान घुड़चढ़ी के समय हर्ष फायरिंग की जा रही थी, अचानक एक मासूम बच्चे को गोली लग गई. जिसपर आनन-फानन में मौजूद लोगों की ओर से बच्चे को उठाकर अस्पताल ले जाया गया, बच्चे की मौत हो चुकी थी. जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव में बरात की चढ़त के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग में, उस समय खुशी का माहौल मातम में बदल गया ,जब हर्ष फायरिंग के लिए चलाई गई गोली ढाई साल के बच्चे को लग गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान की जा रही है. इसके लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी (ETV Bharat)

पुलिस का बयान: हर्ष फायरिंग के दौरान ढाई साल के बच्चे की हुई मौत के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बारात में हो रही वीडियोग्राफी सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है. कुछ लोगों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि फायरिंग करने वाली पहचान हो गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस की तीन टीमों का गठन: मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने दुल्हे के दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है. टीमें आरोपियों को दबोचने के लिए गुरुग्राम और दिल्ली समेत अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.

बच्चा पिता की गोद में था: डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह के मुताबिक अगाहपुर गांव में बलवीर सिंह के नातिन की शादी गुरुग्राम के महिपाल के बेटे रोहन से तय हुई. 16 फरवरी को सेक्टर-41 के सामुदायिक केंद्र में दोनों की शादी थी. आठ बजे के करीब रोहन पक्ष के लोग बरात लेकर आए. गलियों से होते हुए जब बरात केंद्र की तरफ जा रही थी तो आसपास की इमारतों में मौजूद लोग बालकनी से बरात देखने लगे. इसी दौरान हैप्पी और दीपांशु नाम के युवक दूल्हे की बुग्गी पर चढ़े और पिस्टल से हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. पिस्टल से निकली गोली चौथी मंजिल पर पिता की गोद में बैठे ढाई साल के बच्चे के सिर में लग गई. लहूलुहान हालत में बच्चे को लेकर उसके पिता नजदीक के प्रयाग अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. करीब दो घंटे बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

डीसीपी रामबदन सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. बच्चे को जैसे ही गोली लगी, घटना में नामजद दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गए और मोबाइल भी बंद कर दिया. पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों के बारे में अहम जानकारी मिल गई है. जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा. वहीं शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि वारदात के बाद दो घंटे तक दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने उनसे संपर्क तक नहीं किया.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 17, 2025, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.