मथुरा: शुक्रवार को जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र इलाके का एक वीडियो सामने आया. पुलिस इसमें एक युवक को बुरी तरह पीट रही है. इस वीडियो में दारोगा एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है. वहीं कार में आरोपी को बिठाने के बाद उस पर दारोगा ने ईंट से कई बार वार किया. बताया जा रहा है कि दारोगा सुरेंद्र कुमार भाटी आरोपी को पकड़ने गए थे. युवक पर हत्या के प्रयास का मामला बताया जा रहा है. आरोपी कपड़े पहनने की जिद कर रहा था, लेकिन पुलिस वालों ने उसको मारना और घसीटना शुरू कर दिया.
क्या था मामला: बलदेव थाना क्षेत्र इलाके की गिरधर गांव में 12 अक्टूबर को खेत पर गेहूं काटने को लेकर पिता महावीर और पुत्र हरि ओम के बीच में विवाद हुआ था. हरिओम ने तमंचे से पिता के ऊपर फायर कर दिया था. महावीर बाल-बाल बच गया. महावीर ने हरिओम के खिलाफ हत्या के प्रयास की FIR दर्ज करवायी थी. पुलिस हरिओम की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस हरिओम को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची. पुलिस ने मौके से आरोपी को पकड़ लिया.
पुलिस की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल:शुक्रवार को पुलिस की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बलदेव थाना क्षेत्र सुरेंद्र कुमार दारोगा और दो अन्य दरोगा आरोपी के घर पर पहुंचे. वहां बेरहमी से आरोपी को पीटा. पुलिस आरोपी को घसीटते हुए गाड़ी में ले गए. वहां ईंट से उसके हाथ-पैर पर कई बार वार किया. आरोपी हरिओम केवल इतना ही कह रहा था कि मुझे कपड़े पहने दीजिए. गिरफ्तारी का वारंट दिखा दो, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी. पुलिस की टीम पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप है.