सहारनपुर: बेहट भगवान शिव के नाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को सनातन संस्कृति उत्थान समिति के तत्वाधान पर हिंदू संगठन के लोगों ने अध्यापक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनता इंटर कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. बाद में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार पुष्पांकर देव को सौंपा.
बता दें कि करीब 6 दिन पहले कॉलेज के अध्यापक अशोक कुमार ने भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था. इस प्रकरण में आरोपीय अध्यापक को निलंबित भी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - कासगंज के इस गांव में लगे 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर, क्या है वजह जानिए - HOUSE FOR SALE IN KASGANJ
गुरुवार को समिति अध्यक्ष पंडित संजय प्रपन्नाचार्य के आह्नान पर सैकड़ों लोग इकठ्ठा हुए. लोगों ने हिंदू कॉलेज गेट पर एकत्र होकर अध्यापक को बर्खास्त किए जाने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया. धरनास्थल पर पहुंचे व्यापारी संगठनों ने भी प्रदर्शन का समर्थन करते हुए अध्यापक की गिरफ्तारी की मांग उठाई.
धरना स्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत किया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि दो दिन के भीतर अध्यापक की गिरफ्तारी नहीं की गई तो समाज कस्बे का बाजार बंद कर बड़ा आंदोलन करेगा.
यह भी पढ़ें - मकान बिकाऊ है...परेशान हिंदू समाज पलायन को मजबूर, जानिए क्या है पूरा मामला - बदायूं में हिंदू समाज