झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

बीआईटी मेसरा में छात्रों के बीच खूनी झड़प, एक छात्र की मौत - STUDENTS CLASH IN BIT MESRA

रांची में बीआईटी मेसरा में छात्रों के बीच हुई खूनी झड़प में एक छात्र की मौत हो गई.

clash between students at BIT Mesra Ranchi
बीआईटी मेसरा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 2:04 PM IST

रांची:देश के जाने माने शिक्षण संस्थान बीआईटी मेसरा में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प में एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान राजा पासवान के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस बीआईटी कैंपस में पहुंचकर जांच कर रही है.

14 नवंबर की घटना

रांची स्थित बीआईटी मेसरा में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प में पॉलिटेक्निक डिपार्टमेंट के एक स्टूडेंट राजा पासवान की मौत हो गई. सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि मारपीट की वारदात 14 नवंबर की रात में हुई थी, जिसमें छात्र राजा पासवान बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जिसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान राजा की मौत हो गई. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

उन्होंने बताया कि बीआईटी थाना प्रभारी मामले की जांच में लगे हुए हैं और आरोपियों की पहचान करवाई जा रही है. सदर डीएसपी के अनुसार अब तक की जांच में पार्टी के दौरान मारपीट होने की सूचना मिल रही है. हालांकि पूरा मामला जांच के बाद ही खुलकर सामने आ पाएगा.

राजा पासवान (Etv Bharat)

मेडिकल बोर्ड का किया गया गठन

देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान में शामिल बीआईटी की शायद यह पहली घटना है जिसमें छात्रों के बीच खूनी झड़प हुई है और एक छात्र की मौत भी हो गई. सदर डीएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन कर मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

पुलिस को नहीं दी गई जानकारी

बीआईटी कैंपस से कुछ ही दूरी पर बीआईटी थाना भी है, लेकिन मारपीट के बाद भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई. जबकि मारपीट की वारदात 14 नवंबर की रात में ही हुई थी. छात्र की मौत के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें:

बीआईटी मेसरा के दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, राज्यपाल की मौजूदगी में अंतरिक्ष वैज्ञानिक बीएन सुरेश देंगे व्याख्यान

बीआईटी मेसरा के छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल से मिला शव

बीआईटी मेसरा के छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल में मिली लाश

Last Updated : Nov 16, 2024, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details