राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ कांग्रेस का आपसी कलह इन दिनों खुलकर सामने आ रहा है. एक ओर कांग्रेस के आलाकमान ने भूपेश बघेल को राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल को बाहरी बताकर टिकट रद्द करने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस नेता सुरेन्द्र दास वैष्णव ने भरे मंच से भूपेश बघेल को बाहरी बताया था. साथ ही कहा था कि आलाकमान को स्थानीय लोगों को टिकट देना चाहिए. प्रत्याशी बदलने के लेकर सुरेन्द्र दास वैष्णव ऊर्फ सुरेंद्र दाऊ ने कांग्रेस के आलाकमान को एक पत्र भी लिखा है.
स्थानीय लोगों को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग:दरअसल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता सुरेंद्र दास वैष्णव बुधवार को रायपुर पहुंचे. यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में स्थानीय लोगों (राजनांदगाव) को लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने के संबंध में पत्र दिया है, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सुरेन्द्र दास ने कहा है कि राजनांदगांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आलाकमान को विश्वास नहीं है, इसलिए दुर्ग से कार्यकर्ता ले आए.