बस्तर: बस्तर लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान एक जवान शहीद हो गया है. यह घटना बीजापुर के गलगम इलाके की है. जब शुक्रवार को मतदान केंद्र के आउटर कोर्डेन में सुरक्षा करते वक्त जवान यूबीजीएल शेल फटने से घायल हो गया. उसे बीजापुर से दिल्ली ले जाने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. जवान का नाम देवेंद्र कुमार है. बीजापुर में एक और घटना भैरमगढ़ में घटी जहां आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक असिस्टेंट कमांडेंट घायल हो गया. जिन्हें प्राथमिक उचार के बाद रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यूबीजीएल शेल ब्लास्ट में शहीद हुए देवेंद्र कुमार: बीजापुर के गलगम में अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर का एक गोला फट गया. जिसमें चुनाव ड्यूटी में तैना देवेंद्र कुमार बुरी तरह घायल हो गए. उनके घायल होने के बाद उन्हें बीजापुर से रायपुर और रायपुर से दिल्ली एयर एंबुलेंस से ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन रास्ते में वह शहीद हो गए. सीएम विष्णुदेव साय ने खुद इस घटना के बाद जवान की स्थिति को लेकर आला अधिकारियों से बात की थी. उन्होंने इससे संबंधित ट्वीट भी सोशल मीडिया पर किया था.