नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर यकीन नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 7 फीट लंबे किंग कोबरा और खतरनाक बिच्छू के बीच मुकाबला देखा जा सकता है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सांप अक्सर छोटे जीवों को अपना शिकार बनाता हैं. आपने ऐसे कई वीडियो आपने देखें होंगे जिसमें किंग कोबरा अपने शिकार पर हावी होता दिखाई दे रहा है. इसके अलावा आपने सांप और नेवले की जंग के वीडियो भी खूब देखे होंगे और सांप को नेवले के आगे दम तोड़ते हुए भी देखा होगा.
वीडियो देख हक्के-बक्के हो जाएंगे आप
हालांकि, सांप और बिच्छू के इस वीडियो में जो हुआ उसे देखकर यकीनन आप हक्के-बक्के हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप में देखा जा सकता है कि बिच्छू पहले तो किंग कोबरा के घर घुसता और फिर अगले पल जो होता है, उसे देखकर आपको अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.