मोतिहारी में मातम (ETV Bharat) मोतिहारी: यूपी के उन्नाव में हुए बस हादसे में पूर्वी चंपारण स्थित फेनहारा गांव के एक ही परिवार 6 लोगों की मौत हुई है. घटना में दो लोगों के गंभीर होने की जानकारी मिल रही है. मृतक और जख्मी फेनहारा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 11 के लोग हैं.घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई है. सभी मेरठ जा रहे थे.
घटनास्थल की तस्वीर (ETV Bharat) एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत: परिवार के अन्य लोगों ने बताया कि सभी मेरठ में काम करते थे. सभी बकरीद में कुर्बानी देने आये थे और घर आने के बाद गांव में नया मकान बनवा रहे थे. कल सभी दिल्ली वाली बस से जा रहे थे, लेकिन आज सुबह इस घटना की जानकारी मिली.
"उन्नाव में दर्दनाक हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिली है .इस संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है."- सौरभ जोरवाल, डीएम
कई लोग जख्मी (ETV Bharat) मृतकों में 3 साल का बच्चा भी शामिल : ग्रामीणों के अनुसार एक ही परिवार के असफाक (42), मुनचुन खातून (38), मोहम्मद इस्लाम (35),कमरून निशा (30), गुलनाज खातून (12) और सोहैल (3) की मौत हो गई है. जबकि दो 2 लोगों के गंभीर रुप से जख्मी होने की जानकारी मिल रही है.
बस पीछे से दूध टैंकर में घुसी (ETV Bharat) 'हादसे के बाद फुलमहम्मद ने फोन पर अपनी पत्नी से बात की थी':वहीं परिवार के लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इजोरबाड़ा गांव के ग्रामीण मो.ज्याउल्लाह ने बताया कि सवेरे नमाज पढ़कर जब आया तो घटना की जानकारी मिली. बस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की जान चली गई है.
"ग्रामीण फुलमहम्मद ने अपनी पत्नी को फोन करके घटना के बारे में जानकारी दी थी. काफी घबराया हुआ था. उसने फोन पर बताया कि उसके दोनों पैर जख्मी हो गये हैं."- मो.ज्याउल्लाह, ग्रामीण, इजोरबाड़ा गांव
उन्नाव में बस हादसा (ETV Bharat) प्रत्यक्षदर्शी महिला ने सुनाई दर्दनाक हादसे की कहानी: बस में अपनी बेटी के साथ यात्रा कर रही बिहार की रौशन नाम की महिला ने बताया कि "हम दोनों सो रहे थे, अचानक शोर सुनाई दिया, किसी तरह किसी की मदद से मैं नीचे उतरी. हम दिल्ली में रोजगार के लिए रहते हैं. हमारा सामान, मेरा फोन बस में ही है. बस मालिक की कई बसें चलती हैं. हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें ऐसी बस में यात्रा करनी पड़ेगी, जिसकी हालत इतनी खराब है. यह हादसा सुबह 4 बजे हुआ."
"त्यौहार पर घर आए थे, अब काम पर लौट रहे थे. गरीब है, कमाने खाने जा रहे थे, धागा कटिंग करते हैं, आदमी बेलदारी करता है. मां-बेटी दिल्ली जा रहे थे."- रौशन, घायल
उन्नाव में दर्दनाक हादसा:आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जनपद में निजी स्लीपर कोच बस पीछे से दूध के टैंकर में घुस गई. हादसे में 18 लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे में कुल 19 लोगों के घायल होने की सूचना है. मोतिहारी प्रशासन उन्नाव प्रशासन से संपर्क में है. शवों को लाने की कोशिश जारी है.
पीएम ने प्रकट की संवेदना: वहीं घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. पीएमओ इंडिया के ऑफिशियल हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
कैसे हुआ हादसा?: जानकारी के अनुसार डबल डेकर बस (UP95 T 4720) बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी. बुधवार की सुबह 5.15 बजे बस जैसे ही उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.
यह भी पढ़ें-उन्नाव में बड़ा हादसा; बिहार से दिल्ली जा रही बस दूध कंटेनर के पीछे घुसी, 18 की मौत, 19 घायल; हेल्पलाइन नंबर जारी - unnao road accident