पटना: राजधानी पटना से सटे सिगोड़ी थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ छेड़खानी करना लफंगों को महंगा पड़ गया. स्थानीय लोगों ने तीनों लफंगों की जमकर पिटाई की. उनकी दो बाइक में आग लगा दी. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ के हाथों से छुड़ाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान घंटों बवाल होता रहा. लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश था.
क्या है घटनाः घटना सिगोड़ी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि एक लड़की स्कूल से लौट रही थी. एक पुलिया के पास दो बाइक पर सवार तीन मनचले आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे. जबरदस्ती उसे लेकर पुल के नीचे ले जाने लगे. लड़की के चिल्लाने पर आसपास के गांव के लोग जुट गये. लोगों ने उन लफंगों को पकड़कर जमकर पीटा. कुछ लोगों ने उनकी बाइक में आग लगा दी.
"गांव के ही कुछ लफंगों ने बदमाशी करने की कोशिश की थी. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने दो बाइक भी जला दी है. पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है." - प्रमोद साह, थानाध्यक्ष, सिगोड़ी
स्थानीय लोगों में आक्रोशः स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर ये लफंगे उनकी बच्चियों के साथ छेड़खानी करते हैं. स्कूल जाने में लड़कियां डरती हैं. पुलिस पर गश्ती नहीं करने के आरोप लगाये. इस घटना के बाद दोनों गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. पुलिस का कहना है कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः साले को मारने के लिए जीजा ने दौड़ाया, पुलिस ने दोनों को दबोचा, दीदी की लड़ाई सुलझाने पहुंचा था भाई