वाराणसी:जिले में एक युवती ने बाल झड़ने की वजह से इस कदर परेशान और दुखी थी कि दुनिया को ही अलविदा कह दिया. एक शॉपिंग मॉल में मैनेजर युवती ने किराए के घर में आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है. दरअसल, बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के धनोज सिंह लालपुर प्रतिज्ञापुरी कॉलोनी में किराए के घर में परिवार के साथ रहते हैं. परिवार में पत्नी बड़ी बेटी श्रेया (23) और छोटा भोला है. शुक्रवार को भोला लमही स्थित एक कॉलोनी में अपने किसी काम से गया हुआ था. पुलिस को भोला ने बताया कि जब वह शुक्रवा को दोपहर 2:30 बजे लौट कर आया तो उसने घर का मुख्य दरवाजा बंद देखा. इसके साथ ही कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो बहन श्रेया सिंह का शव पड़ा था.
शादी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान थीःइसके बाद उसने तत्काल मकान मालिक को सूचना दी. मकान मालिक की सूचना पर पहुंची और जांच पड़ताल की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए. भोला ने बताया कि श्रेया पहाड़ियां स्थित एक शॉपिंग मॉल में फ्लोर मैनेजर के पद पर कार्य कर रही थी. परिवार के बाकी लोग भी प्राइवेट जॉब करते थे. बहन के कई रिश्ते आ रहे थे लेकिन कम बाल होने की वजह से तय नहीं पा रहे थे. लगातार बाल झड़ने की समस्या से ज्यादा परेशान थी. शायद इस वजह से सुसाइड किया हो. परिवार वालों का कहना है कि श्रेया सिंह अपने बाल झड़ने के कारण अपनी शादी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान थी. लगातार बाल झड़ने के कारण उसकी खूबसूरती भी खराब हो रही थी. जिसकी वजह से वह परिवार से भी काफी कटी कटी रहने लगी थी. लालपुर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. परिजनों ने एक नॉर्मल तहरीर है. तहरीर में बीमारी या बाल झड़ने जैसी कोई बात नहीं लिखी है. लेकिन पूछताछ में परिजनों ने बाल झड़ने की बात बताई है.