सोनभद्र: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साहू की गाड़ी को सोनभद्र के नधिरा मोड़ के आगे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें सात लोग घायल हो गए. विधायक बाल बाल बच गए. घटना जिले के बभनी थाना इलाके में मुर्धवा- बीजपुर मार्ग पर रविवार सुबह दस बजे के करीब हुई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस तुरंत घायलों को म्योरपुर सीएचसी ले जाकर भर्ती करा दिया. जहां डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया.
म्योरपुर सीएचसी में तैनात डॉक्टर अंकित सिंह ने बताया की सड़क दुर्घटना में कुल सात लोग घायल हुए हैं जिनका नाम, प्रतिमा साहू पत्नी इंद्र साहू (53), मदुरिमा साहू पुत्री राजेंद्र साहू (32),श्रुति साहू पुत्री इंद्र साहू (27),सरस्वती साहू पत्नी राजेंद्र साहू (53),स्वाति साहू पुत्री इंद्र साहू (25),तोकेश्वर यादव पुत्र मख्खन लाल यादव (28) वर्ष है. वहीं दो घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
विधायक के ड्राइवर द्वारिका साहू ने बताया की ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रक वाले ने सामने से आकर टक्कर मार दी, जबकि उसकी कार की स्पीड काफी कम थी. ट्रक ने तेज रफ्तार में आकर टक्कर मार दिया. बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार के भाटापारा से कांग्रेस के विधायक हैं इंद्र कुमार साहू जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ संगमनगरी जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: बैंकॉक में 13000 फीट की ऊंचाई पर फहराया दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ का झंडा, प्रयागराज की अनामिका के नाम एक और उपलब्धि