ETV Bharat / state

रिश्तेदारों पर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप, बनारस के संतोष मूरत 'मैं जिंदा हूं' की तख्ती लगाए घूम रहे महाकुंभ में - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

पिछले 22 साल से लड़ रहे जिंदा होने की लड़ाई, दावा- नाना पाटेकर के यहां करते हैं कुक का काम

महाकुंभ में संतोष मूरत सिंह सबका ध्यान खींच रहे हैं.
महाकुंभ में संतोष मूरत सिंह सबका ध्यान खींच रहे हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 4:21 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ नगर में जबरदस्त भीड़ के बीच सेलिब्रिटी हो या राजनेता, हर कोई डुबकी लगाने पहुंच रहा है, लेकिन यहां एक ऐसा शख्स भी है, जिसका कहना है कि वह पिछले करीब 22 सालों से खुद के जिंदा होने का सबूत दे रहा है, लेकिन न तो सरकार, न ही प्रशासन उसकी सुन रहा है. आरोप है कि रिश्तेदारों ने उसकी करीब 12 बीघा जमीन उसे मुर्दा दिखाकर हड़प ली. ये हैं वाराणसी के चौबेपुर में छितौनी गांव के रहने वाले संतोष मूरत सिंह. संतोष कुंभ में पहुंचे हैं और अपने गले में 'तेरहवीं हो गई लेकिन मैं जिंदा हूं' का बोर्ड लगाकर घूम रहे हैं. इस दौरान वह चर्चा का विषय बने हैं. हर कोई उनके साथ तस्वीर ले रहा है और यह भी जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर एक व्यक्ति अपने आप को जिंदा बताने की लड़ाई इतने सालों से क्यों लड़ रहा है.

महाकुंभ में संतोष मूरत सिंह सबका ध्यान खींच रहे हैं. (Video Credit; ETV Bharat)

संतोष ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी पीड़ा जाहिर की. बताया कि 2003 में सरकारी दस्तावेजों में उनके रिश्तेदारों ने लगभग 12 बीघा से ज्यादा जमीन के लिए उन्हें मृत घोषित कर दिया और सारी जमीन पर कब्जा कर लिया. वर्तमान में जमीन की कीमत 35 से 40 करोड रुपए है. इसी जमीन की खातिर उनको जिंदा मारा गया. बताया कि उनके पिता सेना से रिटायर्ड थे और उनकी मृत्यु हो चुकी थी. 1995 में उनकी मां की भी मौत हो गई. मां-पिता की मौत के बाद नाबालिग के तौर पर उनका नाम ही प्रॉपर्टी में चल रहा था, लेकिन वह बीच में मुंबई चले गए. नाना पाटेकर के यहां कुक का काम करने लगे. इस दौरान 2003 में उनके रिश्तेदारों ने उन्हें मृत घोषित करके उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया और सारी जमीन अपने नाम करवा ली.

संतोष का कहना है कि वह जमीन वापस लेने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं. सरकारी मशीनरी के आगे लाचार होकर 'मैं जिंदा हूं' का बोर्ड गले में लटका कर घूम रहा हूं. वह कुंभ में हर किसी से अपने लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.

संतोष का दावा है कि 2000 में नाना पाटेकर के साथ उन्होंने मुंबई में रहकर काम किया. बताते हैं कि नाना पाटेकर उस वक्त बनारस एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए थे. वे उन्हें अपने साथ लेकर वह चले गए. 3 सालों तक उन्होंने नाना पाटेकर के घर पर खाना बनाने का काम किया. आज भी वह गणेश पूजन के दौरान पूरे 1 महीने नाना पाटेकर के घर पर ही मुंबई में रहते हैं. नाना पाटेकर उनकी मदद भी करते हैं.

संतोष का कहना है कि मेरा प्रकरण राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर कोर्ट, हर जगह पड़ा हुआ है, लेकिन उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मैं बस इतना चाहता हूं, जिस तरह से मेरा लिखित मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया था, उसी तरह से मेरा लिखित जीवित प्रमाण पत्र जारी किया जाए, ताकि मैं जीवित होने का प्रमाण पत्र लेकर चल सकूं.

संतोष का दावा है कि उनके जीवन पर फिल्म बनी है. इतना ही नहीं, बिग बॉस में ऑफर भी मिला था. सलमान खान से वह मुलाकात भी कर चुके हैं. कागज फिल्म के दौरान उससे वादा किया गया था कि कुछ पैसा दिया जाएगा, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला. यह भी दावा किया कि हाल ही में कुंभ में चर्चा में आई मोनालिसा के साथ उनको लीड रोल में लेकर सनोज मिश्र फिल्म बनाने वाले हैं. उन्होंने उनसे मुलाकात भी की है.

यह भी पढ़ें : अनिल राजभर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के महाकुंभ जाने का किया स्वागत, बोले- उन्हें सही आंकड़ों का पता चल जाएगा - MAHAKUMBH 2025

प्रयागराज: महाकुंभ नगर में जबरदस्त भीड़ के बीच सेलिब्रिटी हो या राजनेता, हर कोई डुबकी लगाने पहुंच रहा है, लेकिन यहां एक ऐसा शख्स भी है, जिसका कहना है कि वह पिछले करीब 22 सालों से खुद के जिंदा होने का सबूत दे रहा है, लेकिन न तो सरकार, न ही प्रशासन उसकी सुन रहा है. आरोप है कि रिश्तेदारों ने उसकी करीब 12 बीघा जमीन उसे मुर्दा दिखाकर हड़प ली. ये हैं वाराणसी के चौबेपुर में छितौनी गांव के रहने वाले संतोष मूरत सिंह. संतोष कुंभ में पहुंचे हैं और अपने गले में 'तेरहवीं हो गई लेकिन मैं जिंदा हूं' का बोर्ड लगाकर घूम रहे हैं. इस दौरान वह चर्चा का विषय बने हैं. हर कोई उनके साथ तस्वीर ले रहा है और यह भी जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर एक व्यक्ति अपने आप को जिंदा बताने की लड़ाई इतने सालों से क्यों लड़ रहा है.

महाकुंभ में संतोष मूरत सिंह सबका ध्यान खींच रहे हैं. (Video Credit; ETV Bharat)

संतोष ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी पीड़ा जाहिर की. बताया कि 2003 में सरकारी दस्तावेजों में उनके रिश्तेदारों ने लगभग 12 बीघा से ज्यादा जमीन के लिए उन्हें मृत घोषित कर दिया और सारी जमीन पर कब्जा कर लिया. वर्तमान में जमीन की कीमत 35 से 40 करोड रुपए है. इसी जमीन की खातिर उनको जिंदा मारा गया. बताया कि उनके पिता सेना से रिटायर्ड थे और उनकी मृत्यु हो चुकी थी. 1995 में उनकी मां की भी मौत हो गई. मां-पिता की मौत के बाद नाबालिग के तौर पर उनका नाम ही प्रॉपर्टी में चल रहा था, लेकिन वह बीच में मुंबई चले गए. नाना पाटेकर के यहां कुक का काम करने लगे. इस दौरान 2003 में उनके रिश्तेदारों ने उन्हें मृत घोषित करके उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया और सारी जमीन अपने नाम करवा ली.

संतोष का कहना है कि वह जमीन वापस लेने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं. सरकारी मशीनरी के आगे लाचार होकर 'मैं जिंदा हूं' का बोर्ड गले में लटका कर घूम रहा हूं. वह कुंभ में हर किसी से अपने लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.

संतोष का दावा है कि 2000 में नाना पाटेकर के साथ उन्होंने मुंबई में रहकर काम किया. बताते हैं कि नाना पाटेकर उस वक्त बनारस एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए थे. वे उन्हें अपने साथ लेकर वह चले गए. 3 सालों तक उन्होंने नाना पाटेकर के घर पर खाना बनाने का काम किया. आज भी वह गणेश पूजन के दौरान पूरे 1 महीने नाना पाटेकर के घर पर ही मुंबई में रहते हैं. नाना पाटेकर उनकी मदद भी करते हैं.

संतोष का कहना है कि मेरा प्रकरण राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर कोर्ट, हर जगह पड़ा हुआ है, लेकिन उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मैं बस इतना चाहता हूं, जिस तरह से मेरा लिखित मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया था, उसी तरह से मेरा लिखित जीवित प्रमाण पत्र जारी किया जाए, ताकि मैं जीवित होने का प्रमाण पत्र लेकर चल सकूं.

संतोष का दावा है कि उनके जीवन पर फिल्म बनी है. इतना ही नहीं, बिग बॉस में ऑफर भी मिला था. सलमान खान से वह मुलाकात भी कर चुके हैं. कागज फिल्म के दौरान उससे वादा किया गया था कि कुछ पैसा दिया जाएगा, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला. यह भी दावा किया कि हाल ही में कुंभ में चर्चा में आई मोनालिसा के साथ उनको लीड रोल में लेकर सनोज मिश्र फिल्म बनाने वाले हैं. उन्होंने उनसे मुलाकात भी की है.

यह भी पढ़ें : अनिल राजभर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के महाकुंभ जाने का किया स्वागत, बोले- उन्हें सही आंकड़ों का पता चल जाएगा - MAHAKUMBH 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.