ETV Bharat / state

मंदिर की जमीन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बालियान और इंस्पेक्टर के बीच तीखी बहस, पुलिस पर लगा कब्जाधारियों को मदद करने का आरोप - ARGUMENT BETWEEN BALYAN AND POLICE

मुजफ्फरनगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन को लेकर विवाद, बालियान ने समर्थकों के साथ जमकर किया हंगामा

ETV Bharat
पुलिस से बहस करते संजीव बालियान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 11:00 PM IST

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना इलाके में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया. इस दौरान इंस्पेक्टर उमेश और पूर्व मंत्री संजीव बालियान के बीच में जमकर बहस भी हुई है. बता दें की पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आरोप लगाया कि पुलिस डिस्टलरी का पक्ष ले रही है और गांव वालों के साथ अन्याय हो रहा है. भाजपा सरकार में पुलिस मंदिर की जमीन पर कब्जा करने में मदद करेगी ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस को दोनों पक्षों की सुननी चाहिए.

दरअसल मंसूरपुर डिस्टलरी के पास खानपुर गांव है और वहां पर लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जबकि ग्रामीणों का दावा है कि पिछले कुछ दिन पहले डिस्टलरी की ओर से दीवार बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. जिसको लेकर गांव वालों की ओर से विरोध जताया गया, लेकिन पुलिस ने काम रुकवाने के लिए इंकार कर दिया और कह दिया कि हम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं.

ग्रामीणों के समर्थन में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री बालियान (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान अपने समर्थक के साथ संघ थाने में पहुंचे और हंगामा किया. साथ ही इंस्पेक्टर और बालियान के बीच उनकी तीखी नोक-झोंक भी हुई. इस दौरान बालियान ने कहा कि हम ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.

इस पूरे मामले में विस्तार से जानकारी देते हुए खतौली सीओ राम आशीष यादव की ओर से बताया गया कि जमीन को लेकर मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है और गांव वाले दावा कर रहे हैं कि उनके पूर्वज मंसूरपुर मिल में काम करते थे इन्होंने नौकरी का पैसा इकट्ठा कर मंदिर के लिए जमीन खरीदी थी. उसी जमीन पर लक्ष्मी नारायण मंदिर बना हुआ है और वहीं दूसरी ओर डिस्टलरी के पास कोर्ट का आदेश है जिसमें लिखा है उनके कार्य में हस्तक्षेप न किया जाए, डिस्टलरी की ओर से विवादित जमीन पर दीवार बनाई गई है पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कार्य में हस्तक्षेप नहीं किया.

यह भी पढ़ें : मंदिर की जमीन पर बना दिया पक्का मकान, रास्ते का भी पता नहीं, मेयर बोलीं- जल्द हटेगा अवैध कब्जा

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना इलाके में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया. इस दौरान इंस्पेक्टर उमेश और पूर्व मंत्री संजीव बालियान के बीच में जमकर बहस भी हुई है. बता दें की पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आरोप लगाया कि पुलिस डिस्टलरी का पक्ष ले रही है और गांव वालों के साथ अन्याय हो रहा है. भाजपा सरकार में पुलिस मंदिर की जमीन पर कब्जा करने में मदद करेगी ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस को दोनों पक्षों की सुननी चाहिए.

दरअसल मंसूरपुर डिस्टलरी के पास खानपुर गांव है और वहां पर लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जबकि ग्रामीणों का दावा है कि पिछले कुछ दिन पहले डिस्टलरी की ओर से दीवार बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. जिसको लेकर गांव वालों की ओर से विरोध जताया गया, लेकिन पुलिस ने काम रुकवाने के लिए इंकार कर दिया और कह दिया कि हम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं.

ग्रामीणों के समर्थन में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री बालियान (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान अपने समर्थक के साथ संघ थाने में पहुंचे और हंगामा किया. साथ ही इंस्पेक्टर और बालियान के बीच उनकी तीखी नोक-झोंक भी हुई. इस दौरान बालियान ने कहा कि हम ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.

इस पूरे मामले में विस्तार से जानकारी देते हुए खतौली सीओ राम आशीष यादव की ओर से बताया गया कि जमीन को लेकर मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है और गांव वाले दावा कर रहे हैं कि उनके पूर्वज मंसूरपुर मिल में काम करते थे इन्होंने नौकरी का पैसा इकट्ठा कर मंदिर के लिए जमीन खरीदी थी. उसी जमीन पर लक्ष्मी नारायण मंदिर बना हुआ है और वहीं दूसरी ओर डिस्टलरी के पास कोर्ट का आदेश है जिसमें लिखा है उनके कार्य में हस्तक्षेप न किया जाए, डिस्टलरी की ओर से विवादित जमीन पर दीवार बनाई गई है पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कार्य में हस्तक्षेप नहीं किया.

यह भी पढ़ें : मंदिर की जमीन पर बना दिया पक्का मकान, रास्ते का भी पता नहीं, मेयर बोलीं- जल्द हटेगा अवैध कब्जा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.