बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'हेमंत सोरेन सरकार के कफन में आखिरी कील..', पटना से शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार के खिलाफ भरी हुंकार - Shivraj Singh Chouhan - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN

Shivraj Singh In Patna : झारखंड में हुए बवाल की गूंज पटना में सुनाई पड़ी. दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार को खुली चुनौती दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

हेमंत सोरेन और शिवराज सिंह
हेमंत सोरेन और शिवराज सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 6:34 PM IST

शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)

पटना : 'हेमंत सरकार ने जो बर्बरता की, वो अकल्पनीय है. हेमंत सोरेन ने जो अत्याचार किए हैं, हमारे कार्यकर्ताओं पर हर लाठीचार्ज हेमंत सोरेन सरकार के कफन में आखिरी कील की तरह है. उनकी सरकार बस 2 महीने की मेहमान है. हम लड़ेंगे, इस सरकार का जाना तय है.' केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी अंदाज में झारखंड सरकार को बिहार से चेतावनी दी.

हेमंत पर भड़के शिवराज :पटना पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने रांची में हुए लाठीचार्ज और आंसूगैस के मामले पर कहा कि, यह(JMM) अराजक सरकार युवाओं के गुस्से का सामना करने में असमर्थ है. इन्होंने अपने 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का एक भी वादा पूरा नहीं किया.

बीजेपी के आक्रोश मार्च के दौरान हंगामा. (सौ. झारखंड बीजेपी सोशल मीडिया (X))

''जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर करने आ रहे थे, तो उन्होंने(JMM) कल से ही बर्बरता शुरू कर दी, उन्हें कई जगहों पर रोका गया, बसों को जब्त कर लिया गया. कंटीले और नुकीले तार लगा दिए गए. क्या लोकतांत्रिक आंदोलन को ऐसे रोका जाता है? हेमंत सोरेन डरे हुए हैं.''- शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री

रांची में हुआ बवाल :दरअसल, शुक्रवार को रांची में युवा आक्रोश रैली के दौरान हजारों बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे. मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास की रुख करने लगे. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की. पुलिस की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई. कहा जा रहा है कि इस दौरान लाठीचार्ज भी किया गया.

किसानों से की बातचीत :बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि, मैं बिहार के किसानों को प्रणाम करता हूं. आज हमने बिहार के कुछ किसानों से संवाद भी किया है. यहां की उपलब्धियों और यहां की समस्याओं पर चर्चा भी की है. मुझे खुशी है कि कई क्षेत्रों में बिहार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. बिहार का मखाना अपने आप में पोषण का भंडार है और हमारे किसान मेहनत करके मखाने का उत्पादन बढ़ा रहे हैं.

किसानों से संवाद के दौरान शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

शहीद रामपाल मंडल को किया याद :वहीं दूसरी ओर, शहीद रामपाल मंडल के शहादत दिवस कार्यक्रम में वह शामिल हुए. निराले अंदाज में शिवराज सिंह चौहान अपने भांजे और भांजियों को संबोधित करते हुए प्रणाम किया. रामफल मंडल को याद करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब अंग्रेजों के अत्याचार बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने अंग्रेजों को मौत घाट उतार दिया. जज उनसे अपराध के बारे में पूछा तो उन्होंने अंग्रेज अधिकारियों को मौत के घाट उतारा है और हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए.

'कांग्रेस ने पिछड़े समाज को छलने का काम किया' :शिवराज सिंह ने कहा कि पिछड़े समाज को यदि सबसे ज्यादा किसी ने सम्मान दिया तो वह भारतीय जनता पार्टी ने दिया. नीट जैसे एग्जाम में भी 27% आरक्षण देने का काम, काका कालेकर की रिपोर्ट को भी लागू करने का काम नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया. कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों के साथ छलने का काम किया है. एक नरेंद्र स्वामी विवेकानंद ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया और दूसरे नरेंद्र मोदी देश को एक जुट करने का काम कर रहे हैं.

शहीद रामपाल मंडल को को पुष्पांजलि देते शिवराज सिंह चौहान. (ETV Bharat)

''बिहार में भी लखपति दीदी योजना की शुरूआत होगी. अब बिहार की दीदियों को भी साल में 1 लाख रुपये मिलेंगे. 11 लाख दीदियों को सार्टिफिकेट मिलेगा, जिसमें बिहार की दीदी भी होंगीं. किसानों की तरक्की के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और आगे भी मेहनत करेंगे.''- शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें :-

रांची में बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच भिड़ंत, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, विधायक समेत कई नेता-कार्यकर्ता घायल

Last Updated : Aug 23, 2024, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details