पटना : 'हेमंत सरकार ने जो बर्बरता की, वो अकल्पनीय है. हेमंत सोरेन ने जो अत्याचार किए हैं, हमारे कार्यकर्ताओं पर हर लाठीचार्ज हेमंत सोरेन सरकार के कफन में आखिरी कील की तरह है. उनकी सरकार बस 2 महीने की मेहमान है. हम लड़ेंगे, इस सरकार का जाना तय है.' केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी अंदाज में झारखंड सरकार को बिहार से चेतावनी दी.
हेमंत पर भड़के शिवराज :पटना पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने रांची में हुए लाठीचार्ज और आंसूगैस के मामले पर कहा कि, यह(JMM) अराजक सरकार युवाओं के गुस्से का सामना करने में असमर्थ है. इन्होंने अपने 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का एक भी वादा पूरा नहीं किया.
''जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर करने आ रहे थे, तो उन्होंने(JMM) कल से ही बर्बरता शुरू कर दी, उन्हें कई जगहों पर रोका गया, बसों को जब्त कर लिया गया. कंटीले और नुकीले तार लगा दिए गए. क्या लोकतांत्रिक आंदोलन को ऐसे रोका जाता है? हेमंत सोरेन डरे हुए हैं.''- शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री
रांची में हुआ बवाल :दरअसल, शुक्रवार को रांची में युवा आक्रोश रैली के दौरान हजारों बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे. मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास की रुख करने लगे. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की. पुलिस की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई. कहा जा रहा है कि इस दौरान लाठीचार्ज भी किया गया.
किसानों से की बातचीत :बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि, मैं बिहार के किसानों को प्रणाम करता हूं. आज हमने बिहार के कुछ किसानों से संवाद भी किया है. यहां की उपलब्धियों और यहां की समस्याओं पर चर्चा भी की है. मुझे खुशी है कि कई क्षेत्रों में बिहार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. बिहार का मखाना अपने आप में पोषण का भंडार है और हमारे किसान मेहनत करके मखाने का उत्पादन बढ़ा रहे हैं.