मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

शिवपुरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, हवा से जमीन पर जलते हुए गिरा, राहत बचाव जारी - ARMY HELICOPTER CRASH

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले देहरेटा सानी गांव में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. घटना के बाद हेलीकॉप्टर जलकर खाक हो गया.

ARMY HELICOPTER CRASH
शिवपुरी में सेना का हेलीकाप्टर क्रैश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 3:39 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 5:06 PM IST

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया. बताया जा रहा है कि यह ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. जो क्रैश होकर खेतों में जा गिरा. घटना के बाद हेलीकॉप्टर जलकर खाक हो गया है. गनीमत यह रही कि दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है.

शिवपुरी में सेना का प्लेन क्रैश

बता दें शिवपुरी जिले के नरवर तहसील स्थित करैरा के सुनारी चौकी क्षेत्र के देहरेटा सानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. घटना में हेलीकॉप्टर जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित है.बताया जा रहा है कि दोनों पायलटों ने ग्रामीण इलाके में मौजूद घरों को बचाते हुए खाली जगह पर लैंडिंग कराने की पूरी कोशिश की थी. जहां खेत में जाकर हेलीकॉप्टर गिर गया.

शिवपुरी में मिलाज 2000 क्रैश (ETV Bharat)

मौके पर पहुंची वायुसेना की टीम

जानकारी मिलने के बाद दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है. हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने अचानक तेज आवाज सुनी और जब बाहर आकर देखा तो हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा हुआ था. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

वायुसेनाके अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि "पायलटों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. वे इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं. दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर के मलबे को हटाने का कार्य जारी है और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.

पायलट सुरक्षित (ETV Bharat)

मिराज 2000' का ब्लैक बॉक्स, 'सुखोई 30' का डेटा रिकॉर्डर का हिस्सा मिला

मुरैना में 2 फाइटर प्लेन क्रैश, सुखोई 30- मिराज 2000 के बीच हवा में टक्कर की आशंका

रुटीन ट्रेनिंग के लिए विमान ने भरा था उड़ान

बताया जा रहा है कि सेना का दो सीटर मिराज-2000 फाइटर एयरक्राफ्ट विमान गुरुवार को रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरा था. विमान जब नरवर तहसील के ग्राम देहरटा के ऊपर से गुजर रहा था, तभी अचानक विमान हवा में क्रेश हो गया. विमान के क्रेश होते ही हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पैराशूट के सहारे विमान से कूद गए. हेलीकॉप्टर जलते हुए एक ग्रामीण के खेत में जा गिरा. एक पायलट पैराशूट से सीधा नदी में जाकर गिरा, जबकि दूसरा पायलट खेत में जाकर गिरा. दोनों पायलटों को हल्की चोट आई है.

सूचना मिलने पर करैरा के प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. ग्रामीणों ने घायल पायलट की मदद की. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है.

Last Updated : Feb 6, 2025, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details