शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया. बताया जा रहा है कि यह ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. जो क्रैश होकर खेतों में जा गिरा. घटना के बाद हेलीकॉप्टर जलकर खाक हो गया है. गनीमत यह रही कि दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है.
शिवपुरी में सेना का प्लेन क्रैश
बता दें शिवपुरी जिले के नरवर तहसील स्थित करैरा के सुनारी चौकी क्षेत्र के देहरेटा सानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. घटना में हेलीकॉप्टर जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित है.बताया जा रहा है कि दोनों पायलटों ने ग्रामीण इलाके में मौजूद घरों को बचाते हुए खाली जगह पर लैंडिंग कराने की पूरी कोशिश की थी. जहां खेत में जाकर हेलीकॉप्टर गिर गया.
मौके पर पहुंची वायुसेना की टीम
जानकारी मिलने के बाद दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है. हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने अचानक तेज आवाज सुनी और जब बाहर आकर देखा तो हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा हुआ था. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
वायुसेनाके अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि "पायलटों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. वे इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं. दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर के मलबे को हटाने का कार्य जारी है और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.