शिवपुरी: भिंड जिले से जाकर शिवपुरी में बसे सरकारी मास्टर सुरेश सिंह भदौरिया के भौती स्थित घर में बुधवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा. भारी पुलिस बल और तमाम गाड़ियों के साथ पहुंची टीम ने घर का चप्पा-चप्पा छाना और धन दौलत से लेकर पूरी प्रापर्टी की जानकारी खंगाली. इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम की आंखे भी फटी की फटी रह गईं. प्राथमिक स्कूल में पदस्थ सरकारी शिक्षक सुरेश भदौरिया के पास 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है.
आय से अधिक संपत्ति की हुई थी शिकायत
ईओडब्ल्यू एसपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के कैडर गांव में प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ प्राइमरी शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी. जिसके चलते ईओडब्ल्यू की टीम ने सरकारी शिक्षक के घर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में शिक्षक और उसके परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति मिली है. इसके अलावा सोना चांदी का भी खुलासा हुआ है.
करोड़ों की दुकानें और मकान, जमीन की कीमत 5 करोड़
ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई में एक घर और 11 दुकानें मिली हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ 70 लाख है. इसके साथ ही पिछोर रोड पर भी एक करोड़ कीमत की 10 दुकानें हैं. लगभग 5 करोड़ की जमीन की रजिस्ट्रियां भी शिक्षक के घर से मिली हैं. इसके अलावा 4,71,370 रुपये नगद भी जब्त हुए हैं.
जमीन,दुकान के अलावा छापे में ये भी मिला
शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के पास प्रॉपर्टी के साथ-साथ करीब साढ़े 23 लाख रुपये के सोने के जेवर मिले हैं, जिनका वजन 371 ग्राम बताया गया है. वहीं 2 किलो 826 ग्राम के चांदी के जेवरात मिले हैं, जिसकी कीमत 1 लाख 28 हजार 736 रुपये बतायी गई है. इसके साथ साथ 23 लाख रुपये कीमत का एक ट्रक, 5 लाख का लग्जरी वाहन, 2 लाख का फर्नीचर, करीब 25 लाख कीमत के कृषि उपकरण और ट्रैक्टर मिले हैं. इनके अलावा एक बाइक और डेढ़ लाख रुपये की टीवी भी मिली है. साथ ही 12 बैंक खाते भी मिले हैं जिनकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है.
- 810 रुपये में एक चम्मच, 1247 रुपये का जग, कीमत सुनकर EOW के भी उड़े होश
- रतलाम नगर निगम के पूर्व उपायुक्त के घर ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, सुबह 4 बजे से कार्रवाई जारी
करीब 8 करोड़ की संपत्ति का हिसाब नहीं
ईओडब्ल्यू के मुताबिक इस रेड में आरोपी शिक्षक से करीब 8 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति मिली है जो इसकी मूल वैध सरकारी आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार 340 रुपये अधिक है. जिसको लेकर ईओडब्ल्यू मामले की जांच कर रही है.