ETV Bharat / bharat

ढाई करोड़ की दुकानें, 5 करोड़ की जमीन, करोड़पति निकला चंबल का सरकारी मास्साब - EOW RAID SHIVPURI GOVT TEACHER

शिवपुरी में पदस्थ एक सरकारी शिक्षक ईओडब्ल्यू के छापे में करोड़पति निकला है. चंबल के मास्साब के पास करोड़ों की मिल्कियत मिली है.

EOW RAID SHIVPURI GOVT TEACHER
सरकारी शिक्षक के यहां ईओडब्ल्यू का छापा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 6:03 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 6:27 PM IST

शिवपुरी: भिंड जिले से जाकर शिवपुरी में बसे सरकारी मास्टर सुरेश सिंह भदौरिया के भौती स्थित घर में बुधवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा. भारी पुलिस बल और तमाम गाड़ियों के साथ पहुंची टीम ने घर का चप्पा-चप्पा छाना और धन दौलत से लेकर पूरी प्रापर्टी की जानकारी खंगाली. इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम की आंखे भी फटी की फटी रह गईं. प्राथमिक स्कूल में पदस्थ सरकारी शिक्षक सुरेश भदौरिया के पास 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है.

आय से अधिक संपत्ति की हुई थी शिकायत

ईओडब्ल्यू एसपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के कैडर गांव में प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ प्राइमरी शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी. जिसके चलते ईओडब्ल्यू की टीम ने सरकारी शिक्षक के घर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में शिक्षक और उसके परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति मिली है. इसके अलावा सोना चांदी का भी खुलासा हुआ है.

सरकारी शिक्षक के यहां मिली 8 करोड़ की संपत्ति (ETV Bharat)

करोड़ों की दुकानें और मकान, जमीन की कीमत 5 करोड़

ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई में एक घर और 11 दुकानें मिली हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ 70 लाख है. इसके साथ ही पिछोर रोड पर भी एक करोड़ कीमत की 10 दुकानें हैं. लगभग 5 करोड़ की जमीन की रजिस्ट्रियां भी शिक्षक के घर से मिली हैं. इसके अलावा 4,71,370 रुपये नगद भी जब्त हुए हैं.

EOW Information about property jewelery after raid
छापे के बाद शिक्षक के यहां मिली प्रॉपर्टी की जानकारी (ETV Bharat)
EOW Information about property jewelery after raid
छापे के बाद शिक्षक के यहां मिली 8 करोड़ की प्रॉपर्टी (ETV Bharat)

जमीन,दुकान के अलावा छापे में ये भी मिला

शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के पास प्रॉपर्टी के साथ-साथ करीब साढ़े 23 लाख रुपये के सोने के जेवर मिले हैं, जिनका वजन 371 ग्राम बताया गया है. वहीं 2 किलो 826 ग्राम के चांदी के जेवरात मिले हैं, जिसकी कीमत 1 लाख 28 हजार 736 रुपये बतायी गई है. इसके साथ साथ 23 लाख रुपये कीमत का एक ट्रक, 5 लाख का लग्जरी वाहन, 2 लाख का फर्नीचर, करीब 25 लाख कीमत के कृषि उपकरण और ट्रैक्टर मिले हैं. इनके अलावा एक बाइक और डेढ़ लाख रुपये की टीवी भी मिली है. साथ ही 12 बैंक खाते भी मिले हैं जिनकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है.

Govt teacher Suresh Singh Bhadauria
सरकारी शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया (ETV Bharat)

करीब 8 करोड़ की संपत्ति का हिसाब नहीं

ईओडब्ल्यू के मुताबिक इस रेड में आरोपी शिक्षक से करीब 8 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति मिली है जो इसकी मूल वैध सरकारी आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार 340 रुपये अधिक है. जिसको लेकर ईओडब्ल्यू मामले की जांच कर रही है.

शिवपुरी: भिंड जिले से जाकर शिवपुरी में बसे सरकारी मास्टर सुरेश सिंह भदौरिया के भौती स्थित घर में बुधवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा. भारी पुलिस बल और तमाम गाड़ियों के साथ पहुंची टीम ने घर का चप्पा-चप्पा छाना और धन दौलत से लेकर पूरी प्रापर्टी की जानकारी खंगाली. इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम की आंखे भी फटी की फटी रह गईं. प्राथमिक स्कूल में पदस्थ सरकारी शिक्षक सुरेश भदौरिया के पास 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है.

आय से अधिक संपत्ति की हुई थी शिकायत

ईओडब्ल्यू एसपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के कैडर गांव में प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ प्राइमरी शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी. जिसके चलते ईओडब्ल्यू की टीम ने सरकारी शिक्षक के घर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में शिक्षक और उसके परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति मिली है. इसके अलावा सोना चांदी का भी खुलासा हुआ है.

सरकारी शिक्षक के यहां मिली 8 करोड़ की संपत्ति (ETV Bharat)

करोड़ों की दुकानें और मकान, जमीन की कीमत 5 करोड़

ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई में एक घर और 11 दुकानें मिली हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ 70 लाख है. इसके साथ ही पिछोर रोड पर भी एक करोड़ कीमत की 10 दुकानें हैं. लगभग 5 करोड़ की जमीन की रजिस्ट्रियां भी शिक्षक के घर से मिली हैं. इसके अलावा 4,71,370 रुपये नगद भी जब्त हुए हैं.

EOW Information about property jewelery after raid
छापे के बाद शिक्षक के यहां मिली प्रॉपर्टी की जानकारी (ETV Bharat)
EOW Information about property jewelery after raid
छापे के बाद शिक्षक के यहां मिली 8 करोड़ की प्रॉपर्टी (ETV Bharat)

जमीन,दुकान के अलावा छापे में ये भी मिला

शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के पास प्रॉपर्टी के साथ-साथ करीब साढ़े 23 लाख रुपये के सोने के जेवर मिले हैं, जिनका वजन 371 ग्राम बताया गया है. वहीं 2 किलो 826 ग्राम के चांदी के जेवरात मिले हैं, जिसकी कीमत 1 लाख 28 हजार 736 रुपये बतायी गई है. इसके साथ साथ 23 लाख रुपये कीमत का एक ट्रक, 5 लाख का लग्जरी वाहन, 2 लाख का फर्नीचर, करीब 25 लाख कीमत के कृषि उपकरण और ट्रैक्टर मिले हैं. इनके अलावा एक बाइक और डेढ़ लाख रुपये की टीवी भी मिली है. साथ ही 12 बैंक खाते भी मिले हैं जिनकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है.

Govt teacher Suresh Singh Bhadauria
सरकारी शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया (ETV Bharat)

करीब 8 करोड़ की संपत्ति का हिसाब नहीं

ईओडब्ल्यू के मुताबिक इस रेड में आरोपी शिक्षक से करीब 8 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति मिली है जो इसकी मूल वैध सरकारी आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार 340 रुपये अधिक है. जिसको लेकर ईओडब्ल्यू मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 5, 2025, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.