श्योपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने कूनो की टीम के साथ मिलकर 5 चीतों को खुले जंगल में छोड़ दिया है. छोड़े गए चीतों में 2 वयस्क और 3 शावक शामिल हैं. खास बात यह है कि छोड़े गये तीनों शावक भारत की धरती कूनो में ही ही जन्मे थे. अब खुले जंगल में चीतों की संख्या 7 हो गई है.
श्योपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचे. जहां वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कूनो की टीम द्वारा चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चीतों को खुले जंगल में सफलतापूर्वक छोड़ा गया. चीतों को खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी कूनो की विशेष टीम और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की गई. अब कूनो नेशनल पार्क में दो नहीं, सात चीते पर्यटकों को नजर आएंगे.
सीएम ने खुले जंगल में चीतों को छोड़ा
बता दें कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में 12 वयस्क चीते मौजूद थे. जिसमें से अग्नि और वायु को 4 दिसंबर 2024 को खुले जंगल में रिलीज कर दिया था. बुधवार को सीएम की मौजूदगी में कूनो की टीम द्वारा 5 और चीतों को छोड़ा गया है. मुख्यमंत्री ने मादा चीता धीरा व मादा चीता आशा और उसके 3 शावकों को खुले जंगल में छोड़ा. अब खुले जंगल में चीतों की संख्या 7 हो चुकी है. अब बाड़े में 8 वयस्क चीतों के साथ 11 चीता शावक मौजूद हैं, जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
चीतों की रफ्तार कूनो की नई पहचान बनी है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 5, 2025
आप भी कूनो आइए, प्रकृति के अद्भुत और मनमोहक दृश्यों का आनंद लीजिए। #KunoNationalPark pic.twitter.com/VXYBQGLbfQ
पालपुर-कूनो के लिए आज का दिन बेहद खास है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 5, 2025
आज मादा चीता 'धीरा' व 'आशा' और 3 शावकों को कूनो के खुले जंगल में छोड़कर हर्ष की अनुभूति हो रही है। इन चीतों से जंगल आबाद होगा और पर्यटन सेक्टर में पालपुर-कूनो की एक नई पहचान बनेगी।#KunoNationalPark pic.twitter.com/KRGUCLbBkZ
कूनो में मौजूद हैं 26 चीते
बता दें कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई 5 वर्षीय मादा चीता वीरा ने मंगलवार को दो शावकों को जन्म दिया है. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि "चीतों की बढ़ती आबादी का राज्य के पर्यटन उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. हम वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन और पुनरुद्धार के लिए हमेशा तत्पर हैं.
आज पालपुर-कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता 'धीरा' व आशा' और 3 शावकों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया। इसी अवसर पर अधिकारियों से चीता प्रोजेक्ट के संबंध में समीक्षा भी की।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 5, 2025
यह देखकर अत्यंत सुख की अनुभूति होती है कि कभी एशिया महाद्वीप से ही विलुप्त हो चुके चीते आज… pic.twitter.com/rixgML0xld
- खुशियां लाए चीते, कूनो चीता नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी, वीरा बनी 2 बच्चों की मां
- चीता अग्नि बना शिकारी, मीलों की रफ्तार से शिकार पर ऐसे झपटा कि कूनो पार्क हुआ पार
रिपोर्ट से पता चला है कि 18 चीतों का तीसरा बैच, जिसे फरवरी 2025 में दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश में लाना था, उसमें देरी हो सकती है, क्योंकि अधिकारी चीतों को ले जाने की तिमाही प्रगति की प्रतीक्षा कर रहे हैं. वर्तमान में कूनो नेशनल पार्क में कुल 26 चीते मौजूद हैं. जिसमें से 12 वयस्क चीते हैं और 14 शावक हैं. वहीं खुले जंगल में अब चीतों की संख्या 7 हो चुकी है.