ETV Bharat / state

'मैं तेरा बाप हूं' गुस्साए मुरैना SDM ने गार्ड के मोबाइल को बनाया फुटबाल, ADM बोले- कोई बड़ी बात नहीं - MORENA SDM PUSHED SECURITY GUARD

मुरैना में एक सिक्योरिटी गार्ड ने एसडीएम पर उसका मोबाइल फोन फेंकने और गाली देने का आरोप लगाया है. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड.

MORENA SDM PUSHED SECURITY GUARD
सिक्योरिटी गार्ड ने एसडीएम पर बद्तमीजी का लगाया आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 9:42 PM IST

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह सीसीटीवी फुटेज है. जिसमें सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर एक होटल के गार्ड को धक्का मारते और उसके मोबाइल को पैर फेंकते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी पार्किंग को लेकर ये घटना हुई. गार्ड ने एक वीडियो बनाकर उक्त एसडीएम के ऊपर कई आरोप भी लगाए हैं. वहीं, मुरैना एडीएम ने इस घटना को बेहद मामूली बताया और एसडीएम का बचाव किया.

सिक्योरिटी गार्ड ने एसडीएम पर बदतमीजी का लगाया आरोप

मामला मुरैना शहर के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक होटल का है. जहां होटल में तैनात गार्ड विकास शर्मा ने सबलगढ़ एसडीएम पर आरोप लगाया है. उसने बताया, "एसडीएम अरविंद माहौर खुद ड्राइव करके होटल आए थे. उन्होंने गाड़ी पार्किंग लॉट में नहीं खड़ी की, तो मैंने उनसे कहा, सर गाड़ी पार्किंग में लगा दीजिए, बस इसी बात वे गुस्सा हो गए और उन्होंने मुझे धक्का मारकर मेरा मोबाइल गिरा दिया फिर उसको पैरों से दूर मार दिया. इसके बाद उन्होंने मुझे गालियां दी और कहा, मैं एसडीएम हूं और तेरा बाप हूं."

घटना का वीडियो (ETV Bharat)

एडीएम ने कहा- यह कोई बड़ी बात नहीं

बता दें कि यह वीडियो 1 फरवरी का है. इस दिन एसडीएम अरविंद माहौर मुरैना स्थित इस होटल आए थे. बताया जा रहा है कि होटल में कोई मीटिंग रखी गई थी, जिसमें वे शामिल होने आए थे. अरविंद माहौर से मामले के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

हालांकि, मुरैना एडीएम सीबी प्रसाद ने एसडीएम का बचाव करते हुए कहा, "वीडियो मैंने भी देखा है, यह बेहद मामूली घटना है. बस हल्की सी बहस हुई है. मोबाइल गार्ड के हाथ के खुद गिर गया था. एसडीएम ने नहीं फेंका होगा. यह कोई बड़ी बात नहीं है."

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह सीसीटीवी फुटेज है. जिसमें सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर एक होटल के गार्ड को धक्का मारते और उसके मोबाइल को पैर फेंकते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी पार्किंग को लेकर ये घटना हुई. गार्ड ने एक वीडियो बनाकर उक्त एसडीएम के ऊपर कई आरोप भी लगाए हैं. वहीं, मुरैना एडीएम ने इस घटना को बेहद मामूली बताया और एसडीएम का बचाव किया.

सिक्योरिटी गार्ड ने एसडीएम पर बदतमीजी का लगाया आरोप

मामला मुरैना शहर के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक होटल का है. जहां होटल में तैनात गार्ड विकास शर्मा ने सबलगढ़ एसडीएम पर आरोप लगाया है. उसने बताया, "एसडीएम अरविंद माहौर खुद ड्राइव करके होटल आए थे. उन्होंने गाड़ी पार्किंग लॉट में नहीं खड़ी की, तो मैंने उनसे कहा, सर गाड़ी पार्किंग में लगा दीजिए, बस इसी बात वे गुस्सा हो गए और उन्होंने मुझे धक्का मारकर मेरा मोबाइल गिरा दिया फिर उसको पैरों से दूर मार दिया. इसके बाद उन्होंने मुझे गालियां दी और कहा, मैं एसडीएम हूं और तेरा बाप हूं."

घटना का वीडियो (ETV Bharat)

एडीएम ने कहा- यह कोई बड़ी बात नहीं

बता दें कि यह वीडियो 1 फरवरी का है. इस दिन एसडीएम अरविंद माहौर मुरैना स्थित इस होटल आए थे. बताया जा रहा है कि होटल में कोई मीटिंग रखी गई थी, जिसमें वे शामिल होने आए थे. अरविंद माहौर से मामले के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

हालांकि, मुरैना एडीएम सीबी प्रसाद ने एसडीएम का बचाव करते हुए कहा, "वीडियो मैंने भी देखा है, यह बेहद मामूली घटना है. बस हल्की सी बहस हुई है. मोबाइल गार्ड के हाथ के खुद गिर गया था. एसडीएम ने नहीं फेंका होगा. यह कोई बड़ी बात नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.