जयपुर.जयपुर. जेएलएफ के आखिरी दिन सोमवार को प्रणव माय फादर : ए डॉटर रिमेम्बर्स बुक पर हुए सेशन में शामिल हुई पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब उनके पिता नागपुर आरएसएस के कार्यक्रम पहुंचे थे तब उनका काफी विरोध हुआ था, लेकिन उन्होंने समझाया था कि वो आरएसएस के कार्यक्रम में कांग्रेस की विचारधारा को बताने गए थे.
मेरे पिता इंदिरा गांधी के अंध भक्त थे :जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के फ्रंट लॉन में हुए सत्र में वीर सांघवी के साथ बात करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि आजकल लोग किसी भी मुद्दे पर ट्वीट और हेडलाइन पढ़कर सारांश निकाल लेते हैं. देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत की इकोनॉमी को बेहतर बनाने में अहम योगदान दिया है. उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. उनके पिता प्रणब मुखर्जी भी उनका काफी सम्मान करते थे. शर्मिष्ठा ने कहा कि उनके पिता इंदिरा गांधी के अंधभक्त थे, क्योंकि वो उनकी मेंटर थी. उन्हीं की वजह से वो सियासत में आए थे. उनके पिता कांग्रेस के मौजूदा हालत से काफी परेशान थे. यह सिर्फ उनके ही नहीं, बल्कि आज हर कांग्रेसी नेता के मन के हालात हैं.