बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

Sharda Sinha Death News : पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

पटना : मशहूर लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा का 5 नवम्बर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उनके निधन से उनके फैन्स में काफी निराशा है. आज उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया जा रहा है. शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज के दम पर बॉलीवुड से लेकर लोक गायिकी के क्षेत्र में झंडे गाड़े. उनकी सुरीली आवाज आज भी छठ घाटों पर गूंज रही है.

जेपी नड्डा पहुंचेंगे पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शारदा सिन्हा के आवास पर शाम 7.50 पर जाएंगे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें अंतिम विदाई देंगे. शव यात्रा का वाहन तैयार है. फूल माला और फोटो से सजाया गया है. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार होगा. शव यात्रा गुलबी घाट की ओर आगे बढ़ेगी.

गुलबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार : आज से ठीक 45-46 दिन पहले उनके पति का अंतिम संस्कार जिस घाट पर किया गया था, उसी गुलबी घाट पर शारदा सिन्हा का भी दाह संस्कार होगा. यही उनकी आखिरी इच्छा भी थी. अपने पति की मौत के बाद उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि 'मैं भी जल्द ही आऊंगी.' पति की मौत का सदमा वो बर्दाश्त नहीं कर पाईं और बीमार रहने लगीं थी. कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया.

LIVE FEED

10:56 AM, 7 Nov 2024 (IST)

पंचतत्व में विलीन हुई शारदा सिन्हा, बेटे अंशुमान सिन्हा ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घाट पर मौजूद थे.

पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा (Etv Bharat)

10:15 AM, 7 Nov 2024 (IST)

पटना के गुलबी घाट शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पहुंचा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

9:36 AM, 7 Nov 2024 (IST)

शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर आवास से निकल गया है, बेटे अंशुमान ने उनको कंधा दिया. अब उनके पार्थिव शरीर को मुक्ति रथ में रखा गया है यहां से गुलबी घाट के लिए रवाना किया गया है. पाटलिपुत्र के पूर्व बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे हैं. रामकृपाल यादव ने भी शारदा सिन्हा को कंधा दिया.

शारदा सिन्हा की शव यात्रा (ETV Bharat)
Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details