ETV Bharat / bharat

PM Modi ने जमुई के आदिवासियों को 6640 करोड़ की सौगात दी, बिरसा मुंडा के नाम पर चांदी का सिक्का और डाक टिकट जारी - PM MODI IN JAMUI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Nov 15, 2024, 12:58 PM IST

जमुईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमुई में कार्यक्रम है. शुक्रवार को आदिवासियों का भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनायी जा रही है. इस मौके पर बल्लोपुर गांव में पीएम जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ 6640 करोड़ की लागत से कई विकास परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बिरसा मुंडा की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा.

LIVE FEED

12:55 PM, 15 Nov 2024 (IST)

जमुई में पीएम मोदी का कार्यक्रम संपन्न

जमुई में पीएम मोदी का कार्यक्रम संपन्न हो गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने बिरसा मुंडा की जयंती पर चांदी का सिक्का और डाक टिकट जारी किया और बिरसा मुंडा के वंशज को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, मंत्री सुमित सिंह, जमुई सांसद अरुण भारती आदि मौजूद रहे.

12:49 PM, 15 Nov 2024 (IST)

पीएम मोदी का संबोधन खत्म, बिरसा मुंडा अमर रहे के लगवाये नारे

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से आह्वान किया है 'मैं भगवान बिरसा मुंडा कहता हूं. आपलोग पीछे से अमर रहे अमर रहे करें. इसी के साथ पीएम ने अपना संबोधन समाप्त किया.

12:39 PM, 15 Nov 2024 (IST)

पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस की बधाई दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में आए लोगों को बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर बधाई दी. उन्होंने कहा आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनायी जा रही है. मैं सभी देशवासियों को और अपने आदिवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने लोगों के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम को सराहा.

कार्यक्रम में मौजूद लोग
कार्यक्रम में मौजूद लोग (ETV Bharat)

12:34 PM, 15 Nov 2024 (IST)

पीएम मोदी ने 6640 करोड़ की सौगात दी

पीएम जनमन के तहत 25 हजार नए पक्के मकान की स्वकृति, 11000 नव निर्मित गृहों का घर प्रवेश, 500 किमी नई सड़क का शिलान्यास, 55 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्वकृति और 23 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट को चालू किया. 65 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति, 66 नए छात्रावास, 50 नए बहुउद्देशीय केंद्र की स्वीकृति और 100 बहुउद्देशीय केंद्रों का शिलान्यास किया गया. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान और पीएम जनजातीय विकास मिशन के तहत 300 वन धन विकास केंद्र चालू किया गया. इसके साथ झरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 1.16 लाख नए पक्का मकान की स्वीकृति, 300 नए छात्रावास की स्वीकृति, 30 मोबाइल यूनिट क्रियाशील, स्किल सेल उन्मूलन के लिए 6 सेंटर ऑफ कॉम्पिटेंसी की स्वीकृति. आश्रम विद्यालय, संग्राहलय आदि योजनाओं की सौगात दी.

12:15 PM, 15 Nov 2024 (IST)

पीएम ने बिरसा मुंडा के वंशज को को सम्मानित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा के वंशज को सम्मानित किया. पीएम ने साल ओढ़ाकर और चांदी का सिक्का वाला मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया. इस दौरान काफी संख्या में आए लोगों ने जमकर ताली बजायी.

बिरसा मुंडा के वंशड को सम्मानित करते पीएम
बिरसा मुंडा के वंशड को सम्मानित करते पीएम (ETV Bharat)

12:07 PM, 15 Nov 2024 (IST)

पीएम मोदी ने चांदी का सिक्का और डाक टिकट का किया विमोचन

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्मारक सिक्के और स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम में भाग लिया. इसके साथ कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

सिक्का का विमोचन करते पीएम
सिक्का का विमोचन करते पीएम (ETV Bharat)

12:02 PM, 15 Nov 2024 (IST)

अब सब दिन साथ रहेंगे: सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब हमलोग कभी इधर-उधर नहीं रहेंगे. एक-दो बार इधर उधर गए लेकिन अब यहीं रहेंगे. बहुत खुशी की बात है कि हमलोग साथ हैं. आपलोग भी साथ रहें. सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से हाथ उठाकर लोगों को पीएम का अभिवादन करने के लिए कहा.

11:59 AM, 15 Nov 2024 (IST)

अंग्रेजों से लड़ाई में बिरसा मुंडा की भूमिका अहमः सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अंग्रजों से लड़ाई में बिरसा मुंडा ने अहम भूमिका निभाई. वे जेल भी गए लेकिन उनका निधन हो गया. आज उनकी जयंती पीएम मोदी आए हैं, इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पटना में भी है. आज यहां भी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.

11:54 AM, 15 Nov 2024 (IST)

सीएम नीतीश कुमार पीएम का किए स्वागत

जमुई में पीएम मोदी के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में आए पीएम मोदी, अन्य मंत्री और आदिवासियों का स्वागत किया. कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि वे जमुई आए हैं.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार (undefined)

11:40 AM, 15 Nov 2024 (IST)

चिराग पासवान ने पीएम मोदी का किया स्वागत

मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान पीएम ने चिराग पासवान ने हाल चाल भी जाना. इस दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार, जमुई सांसद अरुण भारती, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मंत्री सुमित सिंह आदि मौजूद रहे.

पीएम मोदी का स्वागत करते चिराग पासवान
पीएम मोदी का स्वागत करते चिराग पासवान (ETV Bharat)

11:36 AM, 15 Nov 2024 (IST)

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, नेताओं से की मुलाकात, यहां देखें लाइव..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई पहुंच चुके हैं. जमुई में पीएम कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

11:27 AM, 15 Nov 2024 (IST)

जमुई पहुंचे पीएम मोदी, नृत्य के साथ आदिवासियों ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई पहुंचे. इस दौरान आदिवासी समाज ने पारंपरिक नृत्य के साथ पीएम का स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

बिरसा मुंडा को नमन करते पीएम
बिरसा मुंडा को नमन करते पीएम (ETV Bharat)

11:19 AM, 15 Nov 2024 (IST)

कुछ देर में पीएम मोदी पहुंचे जमुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में जमुई पहुंचने वाले हैं. कार्यक्रम में मंच पर सभी नेता पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई नेता मंच पर मौजूद हैं.

मंच पर पहुंचे चिराग पासवान
मंच पर पहुंचे चिराग पासवान (ETV Bharat)

जमुईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमुई में कार्यक्रम है. शुक्रवार को आदिवासियों का भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनायी जा रही है. इस मौके पर बल्लोपुर गांव में पीएम जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ 6640 करोड़ की लागत से कई विकास परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बिरसा मुंडा की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा.

LIVE FEED

12:55 PM, 15 Nov 2024 (IST)

जमुई में पीएम मोदी का कार्यक्रम संपन्न

जमुई में पीएम मोदी का कार्यक्रम संपन्न हो गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने बिरसा मुंडा की जयंती पर चांदी का सिक्का और डाक टिकट जारी किया और बिरसा मुंडा के वंशज को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, मंत्री सुमित सिंह, जमुई सांसद अरुण भारती आदि मौजूद रहे.

12:49 PM, 15 Nov 2024 (IST)

पीएम मोदी का संबोधन खत्म, बिरसा मुंडा अमर रहे के लगवाये नारे

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से आह्वान किया है 'मैं भगवान बिरसा मुंडा कहता हूं. आपलोग पीछे से अमर रहे अमर रहे करें. इसी के साथ पीएम ने अपना संबोधन समाप्त किया.

12:39 PM, 15 Nov 2024 (IST)

पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस की बधाई दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में आए लोगों को बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर बधाई दी. उन्होंने कहा आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनायी जा रही है. मैं सभी देशवासियों को और अपने आदिवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने लोगों के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम को सराहा.

कार्यक्रम में मौजूद लोग
कार्यक्रम में मौजूद लोग (ETV Bharat)

12:34 PM, 15 Nov 2024 (IST)

पीएम मोदी ने 6640 करोड़ की सौगात दी

पीएम जनमन के तहत 25 हजार नए पक्के मकान की स्वकृति, 11000 नव निर्मित गृहों का घर प्रवेश, 500 किमी नई सड़क का शिलान्यास, 55 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्वकृति और 23 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट को चालू किया. 65 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति, 66 नए छात्रावास, 50 नए बहुउद्देशीय केंद्र की स्वीकृति और 100 बहुउद्देशीय केंद्रों का शिलान्यास किया गया. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान और पीएम जनजातीय विकास मिशन के तहत 300 वन धन विकास केंद्र चालू किया गया. इसके साथ झरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 1.16 लाख नए पक्का मकान की स्वीकृति, 300 नए छात्रावास की स्वीकृति, 30 मोबाइल यूनिट क्रियाशील, स्किल सेल उन्मूलन के लिए 6 सेंटर ऑफ कॉम्पिटेंसी की स्वीकृति. आश्रम विद्यालय, संग्राहलय आदि योजनाओं की सौगात दी.

12:15 PM, 15 Nov 2024 (IST)

पीएम ने बिरसा मुंडा के वंशज को को सम्मानित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा के वंशज को सम्मानित किया. पीएम ने साल ओढ़ाकर और चांदी का सिक्का वाला मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया. इस दौरान काफी संख्या में आए लोगों ने जमकर ताली बजायी.

बिरसा मुंडा के वंशड को सम्मानित करते पीएम
बिरसा मुंडा के वंशड को सम्मानित करते पीएम (ETV Bharat)

12:07 PM, 15 Nov 2024 (IST)

पीएम मोदी ने चांदी का सिक्का और डाक टिकट का किया विमोचन

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्मारक सिक्के और स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम में भाग लिया. इसके साथ कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

सिक्का का विमोचन करते पीएम
सिक्का का विमोचन करते पीएम (ETV Bharat)

12:02 PM, 15 Nov 2024 (IST)

अब सब दिन साथ रहेंगे: सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब हमलोग कभी इधर-उधर नहीं रहेंगे. एक-दो बार इधर उधर गए लेकिन अब यहीं रहेंगे. बहुत खुशी की बात है कि हमलोग साथ हैं. आपलोग भी साथ रहें. सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से हाथ उठाकर लोगों को पीएम का अभिवादन करने के लिए कहा.

11:59 AM, 15 Nov 2024 (IST)

अंग्रेजों से लड़ाई में बिरसा मुंडा की भूमिका अहमः सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अंग्रजों से लड़ाई में बिरसा मुंडा ने अहम भूमिका निभाई. वे जेल भी गए लेकिन उनका निधन हो गया. आज उनकी जयंती पीएम मोदी आए हैं, इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पटना में भी है. आज यहां भी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.

11:54 AM, 15 Nov 2024 (IST)

सीएम नीतीश कुमार पीएम का किए स्वागत

जमुई में पीएम मोदी के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में आए पीएम मोदी, अन्य मंत्री और आदिवासियों का स्वागत किया. कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि वे जमुई आए हैं.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार (undefined)

11:40 AM, 15 Nov 2024 (IST)

चिराग पासवान ने पीएम मोदी का किया स्वागत

मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान पीएम ने चिराग पासवान ने हाल चाल भी जाना. इस दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार, जमुई सांसद अरुण भारती, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मंत्री सुमित सिंह आदि मौजूद रहे.

पीएम मोदी का स्वागत करते चिराग पासवान
पीएम मोदी का स्वागत करते चिराग पासवान (ETV Bharat)

11:36 AM, 15 Nov 2024 (IST)

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, नेताओं से की मुलाकात, यहां देखें लाइव..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई पहुंच चुके हैं. जमुई में पीएम कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

11:27 AM, 15 Nov 2024 (IST)

जमुई पहुंचे पीएम मोदी, नृत्य के साथ आदिवासियों ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई पहुंचे. इस दौरान आदिवासी समाज ने पारंपरिक नृत्य के साथ पीएम का स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

बिरसा मुंडा को नमन करते पीएम
बिरसा मुंडा को नमन करते पीएम (ETV Bharat)

11:19 AM, 15 Nov 2024 (IST)

कुछ देर में पीएम मोदी पहुंचे जमुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में जमुई पहुंचने वाले हैं. कार्यक्रम में मंच पर सभी नेता पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई नेता मंच पर मौजूद हैं.

मंच पर पहुंचे चिराग पासवान
मंच पर पहुंचे चिराग पासवान (ETV Bharat)
Last Updated : Nov 15, 2024, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.