हरिद्वार (उत्तराखंड):कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा में 'हिंदू' पर दिए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी के बयान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि कोई भी राजनीतिक दल सच्चा हिंदू हितैषी नहीं है. क्योंकि, कोई भी दल अभी तक हिंदू धर्म में मां का दर्जा प्राप्त 'गौ माता' के लिए गौ रक्षा कानून नहीं ला पाया है. राहुल गांधी संसद में जो कहते हैं, वो एक राजनीतिक वक्तव्य है, लेकिन सच्चा हिंदू वो है, जो गौ रक्षा कानून लेकर आएगा.
गौ रक्षा बिल लाने वाला हिंदू हितैषी: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने संसद में हिंदू को लेकर हो रही विपक्ष और सत्ता पक्ष की बहस के बीच किसी भी राजनीतिक दल को हिंदू हितैषी मानने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि जो गौ रक्षा बिल लेकर आएगा, उसे हिंदू हितैषी मान सकते हैं, लेकिन कोई भी ऐसा बिल लेकर नहीं आया. कोई भी हिंदू हितैषी उनकी नजर में नहीं है.