शहडोल।मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 15 माह के मासूम ने ब्लेड खा लिया. जिसके बाद से वो उल्टी करने लगा. इतना ही नहीं बच्चा अजीबो गरीब हरकत करने लगा. उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उस मासूम बच्चे को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, तो पता चला कि उसके गले में ब्लेड फंसी हुई है. डॉक्टर्स की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला.
जब बच्चे के गले में फंस गया ब्लेड
बताया जा रहा है कि अनूपपुर जिले के ग्राम अंदारी निवासी राम प्रताप सिंह का 15 माह का मासूम बच्चा जिसका नाम रोहित सिंह है. बीते बुधवार को शाम के वक्त घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच उसने खेलते समय जमीन में पड़े धारदार ब्लेड का आधा टुकड़ा निगल लिया. जो बच्चे के श्वास नली में जाकर फंस गई. कुछ देर बाद बच्चे ने उल्टी करना शुरू कर दिया. साथ ही सांस लेने में जब बच्चे को दिक्कत होने लगी, तब परिजन घबरा गए और उन्हें ये एहसास होने लगा, कि बच्चे ने कुछ खाया है. लिहाजा आनन फानन में देर रात ही परिजन 15 माह के मासूम बच्चे को लेकर शहडोल मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
यहां पढ़ें... |