रतलाम। रतलाम में फोरलेन निर्माण में बाधक बन रहे दरगाह के अतिक्रमण को जिला प्रशासन ने हटा दिया. कोर्ट से स्टे खारिज होने के बाद प्रशासन ने बुधवार को इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बुधवार की सुबह तीन पोकलेन और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को तोड़ा गया. जबकि दरगाह के मुख्य भाग को सुरक्षित रखा गया है. इसके पहले भी जिला प्रशासन ने इसे हटाने की कोशिश की थी, तब दरगाह समिति ने आपत्ति जताते हुए जिला कोर्ट से स्टे ले आई थी. सोमवार को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने स्टे को खारिज कर दिया जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
पुलिस फोर्स के साथ सुबह शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
दरअसल, बुधवार सुबह 8:00 बजे से ही प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की थी. विरोध की स्थिति देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गौरतलब है कि 4.5 किलोमीटर लंबे फोरलेन निर्माण के काम में तेजी आएगी. इसके पहले जिला प्रशासन ने दरगाह के आसपास बने करीब एक दर्जन से ज्यादा पक्के मकान और दुकानों को तोड़ा था. वहीं अन्य धार्मिक स्थल का भी निर्माण प्रशासन द्वारा तोड़ा गया था.
तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया कि "स्थानीय प्रबंधन समिति द्वारा कोर्ट से स्टे लिए जाने की वजह से निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई थी. उच्च न्यायालय द्वारा स्टे खारिज किए जाने के बाद प्रशासन नियम अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है."
- रतलाम में चला बुलडोजर, फोरलेन किनारे अवैध मकानों को खंडहर में किया तब्दील
- रतलाम में पीने वालों के इरादे हुए चकनाचूर, 75 लाख की शराब पर चला बुलडोजर, मुंह ताकते रहे शराबी
बहरहाल प्रशासन की इस कार्रवाई से सिटी फोरलेन के निर्माण कार्य को रफ्तार मिल सकेगी. वहीं, निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने शांति और सौहार्द पूर्वक हटा दिया है.