ग्वालियर: बीजेपी सांसद व दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बुधवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला पहुंचे. यहां वे बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय प्रभात झा के घर पहुंचे. इसके साथ ही सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को साजिशों का पुलिंदा बताया. मनोज तिवारी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में भी शामिल होंगे.
राहुल गांधी को बताया साजिशों का पुलिंदा
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ' मेरा मानना है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि दुनिया की जितनी भी भारत विरोध साजिश करने वाली शक्तियां हैं, वो सब राहुल गांधी के साथ लग गई हैं. उन शक्तियों ने राहुल गांधी को आगे कर दिया है. राहुल गांधी जातिगत जनगणना की इतनी ही बात करते हैं, तो उन्होंने पहले ही जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा लिया. इस देश में एक-एक व्यक्ति का हिसाब-किताब, सबकी खबर प्रधानमंत्री के पास है. यहां तक कि देश का पहला गांव कौन है, वहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सबका साथ, सबका विकास, सबके प्रयास के साथ ही संभव होगा.
दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का दावा
उन्होंने कहा राहुल गांधी जाति के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अगले साल यानि की 2025 जनवरी-फरवरी तक दिल्ली में होने वाले चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि मुफ्त की रेवड़ी को अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है. उन्होंने दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण के लिए भी आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
- पीएम मोदी से तारीफ पाने वाला महेश 3 दिन से लापता, तलाश में खाक छान रही कांग्रेस
- वक्त साथ न हो तो साया भी छोड़ देता है साथ, क्या सिंधिया की तरफ राम निवास का इशारा
बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल होंगे मनोज तिवारी
वहीं महाराष्ट्र की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि यह चुनाव परिणाम विपक्ष के गाल पर तमाचा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, महायुति में से ही कोई एक मुख्यमंत्री बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने बाबा बागेश्वर धाम की पदयात्रा को लेकर कहा कि अब व्यासपीठ को राजपीठ सुन रही है. उन्होंने इस यात्रा को एकता की यात्रा कहा.