उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

काशी में अमित शाह ने पीएम मोदी के रोड शो की परखी तैयारियां, आज प्रतापगढ़, गोंडा और रायबरेली में करेंगे जनसभा - Amit Shah in Varanasi - AMIT SHAH IN VARANASI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 मई के प्रस्तावित रोड शो से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी शनिवार शाम वाराणसी पहुंच गए.

वाराणसी में शाह और योगी.
वाराणसी में शाह और योगी. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 8:22 PM IST

Updated : May 12, 2024, 6:54 AM IST

वाराणसी में शाह और योगी. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 मई के प्रस्तावित रोड शो से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी शनिवार शाम वाराणसी पहुंच गए. शाह और योगी ने सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन किया और फिर गंगा आरती में भी शामिल हुए. इसके बाद दोनों नेताओं ने 9 से 12 मई तक चल रहे ड्रोन शो का भी आनंद लिया, जिसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को दिखाया गया. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे. वहीं,गृहमंत्री अमित शाह आज सबसे पहले प्रतापगढ़ के नायर देवी धाम महेशगंज में जनसभा करेंगे. इसके बाद रायबरेली और सिविल लाइन गोंडा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, सीएम योगी सबसे पहले मोहनलालगंज से प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में सिधौली में जनसभा करेंगे. इसके बाद पयागपुर और माधौगढ़ में सभा करेंगे.

वहीं, काशी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मां भगवती की आरती देख मंत्रमुग्ध नजर आए. कभी हाथ जोड़ा तो कभी हर-हर महादेव का जयकारा लगाया. गंगा सेवा निधि सचिव हनुमान यादव ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चंदन लगाकर स्वागत किया. :गंगा आरती में शामिल होने से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजन किया. बाबा विश्वनाथ से जीत का आशीर्वाद लिया और यहां से गंगा आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. गंगा आरती में शामिल होने के बाद दश्वामेध घाट पर चल रहे ड्रोन शो का भी आनंद लिया. इसके बाद गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

केंद्रीय गृह मंत्री शाह और सीएम योगी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रोड शो और नामांकन की तैयारियां परखेंगे. इसके साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री के प्रस्तावकों पर मुहर लग सकती है. नामांकन में शामिल होने वाले वीआईपी व नेताओं के नाम भी तय हो जाएंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा के पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक जुटे हैं. रोड शो में शामिल होने का घर-घर न्योता दिया जा रहा है. इसी के मद्देनजर शाह और योगी वाराणसी में पहुंच गए हैं.

केंद्रीय चुनाव कार्यालय में की समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव कार्यालय महमूरगंज में समीक्षा की. साथ ही बैठक में मौजूद भाजपा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव में हर बूथ को मजबूत करने के साथ ही पन्ना प्रमुखों को वोट डलवाने की जिम्मेदारी सौंपी. केंद्रीय गृह मंत्री ने पार्टी के लोगों को निर्देश दिया कि रोड शो भव्य और अभूतपूर्व हो, लेकिन इस दौरान किसी भी नागरिक को परेशानी न हो.

रोड शो में हर वर्ग की भागीदारी हो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन की तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को वाराणसी पहुंचे थे. भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय चुनाव कार्यालय महमूरगंज में देर रात बैठक हुई. गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि रोड शो भव्य और ऐतिहासिक होना चाहिए. साथ ही किसी भी राहगीर को रोड शो के कारण परेशानी नहीं होनी चाहिए. कहा कि 13 मई को काशी में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो में हर वर्ग की भागीदारी हो.

मिनी भारत की झलक दिखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को बीएचयू स्थित महामना मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे. गंगा के समानांतर लगभग 5 किलोमीटर के इस रोड शो में मिनी भारत की झलक दिखेगी जिसकी तैयारी भाजपा जोरशोर से कर यही है. प्रधानमंत्री 14 मई को नामांकन करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे.


Last Updated : May 12, 2024, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details