प्रयागराज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी संगम पर स्नान पूजन किया और गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस मौके पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित पार्टी के कई बड़े नेता भी उपस्थित रहे.
महाकुंभ में स्नान के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि ईश्वर ने मुझे ये अवसर दिया है. आज संगम में स्नान करके मैं बहुत तृप्त महसूस कर रहा हूं. ये पर्व भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का पर्व है जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटना पर आधारित है.
गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 18, 2025
नर्मदे सिन्धु कावेरि जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु।
आज तीर्थराज प्रयागराज में, भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत और लोक आस्था के प्रतीक महाकुंभ में स्नान-ध्यान करके स्वयं को कृतार्थ अनुभव कर रहा हूँ। pic.twitter.com/ZoELPQCcRC
संगम से वीआईपी घाट पर उतर कर राजनाथ सिंह ने अक्षयवट कॉरीडोर में प्रयागराज के छत्र अक्षयवट का दर्शन पूजन किया. इसके बाद रक्षा मंत्री ने पातालपुरी मंदिर और सरस्वती कूप का भी दर्शन किया. वहां से निकल कर बड़े हनुमान जी का दर्शन कर मंदिर में विशेष पूजन अर्चन किया. मंदिर के पुजारी जी का हाल चाल लिया और महाकुम्भ के लिए की गई व्यवस्था के बारे में भी पूछा.
#WATCH | Uttar Pradesh: Defence Minister Rajnath Singh offers prayer and performs Ganga Aarti in Prayagraj after he takes a holy dip at Triveni Sangam
— ANI (@ANI) January 18, 2025
BJP MP Sudhanshu Trivedi and other party leaders also present #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/4TcyCk7RGF
मंदिर में दर्शन पूजन कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मेले का भ्रमण करते हुए सर्किट हाउस की ओर रवाना हुए. इस बीच साधु -संतों से मुलाकात के बाद रक्षा मंत्री महाकुम्भ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर में सेना के अधिकारियों से मीटिंग भी करेंगे. महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी और बम मिलने की अफवाह के मुताबिक किए गये सुरक्षा इंतजामों की भी उन्होंने जानकारी ली.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Defence Minister Rajnath Singh says, " i consider it my good fortune that the almighty has given me this opportunity. today, after taking a bath in the sangam, i feel very fulfilled. this festival is a festival of indian culture and spiritual… pic.twitter.com/1dSXRtdFOg
— ANI (@ANI) January 18, 2025
वहीं इससे पहले रक्षा मंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बमरौली हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से डीपीएस ग्राउंड नैनी पहुंचे. नैनी के अरैल घाट से जेटी के जरिए संगम पहुंच कर स्नान किया.
#WATCH | Uttar Pradesh: Defence Minister Rajnath Singh reached Prayagraj to attend the #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/gyvRnRUUyZ
— ANI (@ANI) January 18, 2025
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025, काम की खबर; फोन-डायरी में नोट कर लें ये जरूरी हेल्पलाइन नंबर्स, एक कॉल पर मिलेगी मदद