लखनऊ : गंगा एक्सप्रेस-वे अब मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक जाएगा. सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एक्सप्रेस-वे के विस्तार को स्वीकृति दे दी गई. इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा-कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.
राज्यमंत्री व मुजफ्फरनगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 2025-26 में 50 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि आवंटित की गई है. इससे सर्वेक्षण और प्रारंभिक कार्यों को गति मिलेगी.
मंत्री ने बताया कि पिछले माह प्रयागराज महाकुंभ संकुल में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था. कहा था कि गंगा एक्सप्रेस-वे को मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक विस्तारित किया जाए. इस पर मुख्यमंत्री ने सर्वेक्षण के निर्देश दिए थे. इसके बाद इसके विस्तार की स्वीकृति मिली.
उन्होंने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे का यह विस्तार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच बेहतर सड़क संपर्क स्थापित करेगा. इससे यातायात सुगम होगा. औद्योगिक व व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. हरिद्वार धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर होने के साथ-साथ पर्यटन और व्यापार का केंद्र भी है. ऐसे में इस परियोजना से उत्तराखंड के व्यापारिक केंद्रों को यूपी के औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ने में मदद मिलेगी.
इस फैसले के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री से भेंट कर धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रदेश के विकास में सहायक होगी. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी.
यह भी पढ़ें : गंगा एक्सप्रेस-वे के विस्तार के साथ बढ़ेगी रोजगार की रफ्तार, इंडस्ट्रियल काॅरिडोर भी होगा विकसित