ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ कल आ सकते हैं आगरा; ताजनगरी के निवेश प्रस्तावों पर होगा मंथन - CM YOGI VISIT AGRA

पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने होटल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अभी तक मुख्यमंत्री का कोई अधिकृत कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है.

Etv Bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 1:25 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए स्टार्टअप कार्यक्रम आगरा में हो रहा है. जिसमें विदेशी उद्योगपति और अन्य निवेशक शिरकत करेंगे. ये कार्यक्रम ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित होटल में रविवार को होगा.

मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार डॉ. केपी राजू शनिवार की दोपहर ही आगरा आ गए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है. इसको लेकर पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने होटल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए फरवरी 2023 में इन्वेस्टर्स समिट हुई थी. जिसमें दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए थे. यूपी की इन्वेस्टर्स समिट में आगरा में भी कई निवेशकों ने रुचि दिखाई थी. अब निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए आगरा में मंथन किया जाएगा.

विदेशी निवेशक व उद्योगपति आ रहे: आगरा में होने वाली समिट में प्रदेश के अलावा विदेश से भी उद्योगपति और अन्य निवेशक शिरकत करने आ रहे हैं. कार्यक्रम 23 फरवरी को सुबह 11:30 बजे से होटल ओबराय अमर विलास में आयोजित होगा.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि प्रशासनिक अफसरों के साथ होटल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. समिट के बारे में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री का कोई अधिकृत कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में 168 साल पुरानी मस्जिद पर चला बुलडोजर; रैपिड रेल के रूट में आ रहा था धार्मिक स्थल

आगरा: उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए स्टार्टअप कार्यक्रम आगरा में हो रहा है. जिसमें विदेशी उद्योगपति और अन्य निवेशक शिरकत करेंगे. ये कार्यक्रम ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित होटल में रविवार को होगा.

मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार डॉ. केपी राजू शनिवार की दोपहर ही आगरा आ गए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है. इसको लेकर पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने होटल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए फरवरी 2023 में इन्वेस्टर्स समिट हुई थी. जिसमें दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए थे. यूपी की इन्वेस्टर्स समिट में आगरा में भी कई निवेशकों ने रुचि दिखाई थी. अब निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए आगरा में मंथन किया जाएगा.

विदेशी निवेशक व उद्योगपति आ रहे: आगरा में होने वाली समिट में प्रदेश के अलावा विदेश से भी उद्योगपति और अन्य निवेशक शिरकत करने आ रहे हैं. कार्यक्रम 23 फरवरी को सुबह 11:30 बजे से होटल ओबराय अमर विलास में आयोजित होगा.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि प्रशासनिक अफसरों के साथ होटल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. समिट के बारे में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री का कोई अधिकृत कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में 168 साल पुरानी मस्जिद पर चला बुलडोजर; रैपिड रेल के रूट में आ रहा था धार्मिक स्थल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.