नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पीड़ित महिला पहलवानों ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में गवाहों के बयान को अलग कमरे में दर्ज कराने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल किया है. वहीं, महिला पहलवानों की सुरक्षा हटाए जाने पर दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा गलतफहमी की वजह से हुआ है और गलती ठीक कर ली गई है.
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 22 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा था कि गवाही के पहले महिला पहलवानों की सुरक्षा हटाई जा रही है. इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने कल ही सफाई दे दी थी. वहीं, आज दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ है और इसे ठीक कर लिया गया है.
अकेले कमरे में सुनवाई की मांग पीड़िता पर निर्भर हैःसुनवाई के दौरान बृजभूषण के वकील ने अकेले कमरे में सुनवाई की मांग वाली याचिका का विरोध किया. तब कोर्ट ने कहा कि यह पीड़िता पर निर्भर है. अगर वह अलग कमरे में बयान देने में सहज है तो उसकी बात वहीं सुनी जाएगी. अगर वह कोर्ट रूम में सहज है तो हम बंद कमरे में कार्यवाही का आदेश देंगे. शुक्रवार को कोर्ट ने मीडियाकर्मियों को सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति नहीं दी.